समस्त वाहन पार्किंग स्थलों पर समान शुल्क लें: महापौर

उज्जैन: निगम द्वारा संचालित तथा ठेके पर दिये हुए वाहन पार्किंग स्थलों में समानता होना चाहिए। समस्त स्थलों पर समान शुल्क वसूली सुनिश्चित की जाए। बाहर से पधारने वाले यात्रियों से सौहार्द पूर्ण व्यवहार हो।
यह निर्देश महापौर श्री मुकेश टटवाल ने दिये हैं। राजस्व विभाग की बैठक में विभिन्न कार्यों की समीक्षा करते हुए महापौर ने कहा कि पार्किंग स्थलों में असमानता और असम्मानजनक व्यवहार की शिकायतें निगम की छवि को प्रभावित करती हैं। शहर के नागरिकों या बाहर से पधारने वाले श्रृद्धालुजन हमारे लिये सम्मानीय हैं। कोई भी व्यक्ति किसी भी पार्किंग स्थल पर वाहन रखने हेतु पहुंचता है तो उसे असुविधाओं से बचाते हुए उसके साथ सम्मानजनक सद्व्यवहार किया जाना चाहिए।
महापौर श्री मुकेश टटवाल ने निर्देशित किया कि निगम द्वारा संचालित वाहन पार्किंग स्थलों पर टू व्हीलर 10/- फोर व्हीलर रूपये 20/- और बसों से रूपये 50/- प्रतिदिन के मान से लिये जाते हैं जो उचित हैं। किन्तु निगम ने जो पार्किंग स्थल ठेके पर दिये हैं वहां इसके विपरीत मनमानी राशि वसूली जा कर नागरिकों और श्रृद्धालुओं को परेशान किया जा रहा है। इस प्रवृत्ति पर तत्काल रोक लगाई जा कर ठेके के वाहन पार्किंग स्थलों पर भी निगम के पार्किंग स्थलों अनुसार शुल्क वसूला जाए ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करें। पालन न करने की दशा में ठेके निरस्त कर पुनः आवंटन की कार्यवाही करें। पार्किंग स्थलों पर वाहन पार्किंग शुल्क के बोर्ड भी अनिवार्यतः लगवाए जाएं तथा समूचित साफ सफाई और पेयजल इत्यादि की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए।
महापौर श्री मुकेश टटवाल ने निर्देशित किया कि शहर में कहीं भी नए ठेले, गुमटी ना लगने दिये जाएं। जो पुराने ठेले गुमटी लगे हुए हैं उनका वार्डवार सर्वे कराया जाए। जो चलित ठेले गुमटी हैं उनका रजिस्टर में इन्द्राज कर नाम, पता, व्यवसाय, आधार कार्ड इत्यादि अंकित किया जाए ताकि वास्तविकता ज्ञात हो सके।
स्थाई या अस्थाई समस्त प्रकार के अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही जनहित और नगर हित में होती है, इससे आम नागरिक खुश होते हैं, उन्हें विभिन्न प्रकार की असुविधा और कठिनाईयों से मूक्ति मिलती है। लिहाज़ा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही सतत् जारी रहना चाहिए।
रक्षा बंधन पर लगने वाली राखी की दुकानों को अधिकाधिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं, इन अस्थाई दुकानों को निःशुल्क रखा जाए ताकि हमारी बहनों को भी व्यवसाईयों द्वारा उचित दरों पर राखी विक्रय की जा सके। दुकानों के निर्धारित स्थलों पर विशेष सफाई एवं स्वच्छता सुनिश्चित की जाए।
शहीद पार्क और टावर शहर के महत्वपूर्ण स्थल हैं। इन स्थलों पर अक्सर निजी व्यवक्तियों, संस्थाओं द्वारा होर्डिंग लगवाए जा कर इनके स्वरूप को प्रभावित किया जाता है। इन स्थलों से और इस प्रकार के अन्य महत्वपूर्ण स्थलों से तत्काल होर्डिंग हटवाए जाएं और यह सुनिश्चित करें कि भविष्य में होर्डिंग ना लगें। इस हेतु फ्लेक्स होर्डिंग वाले व्यवसाईयों को भी पत्र द्वारा सूचित किया जाए।
नगर वन की वाउण्ड्रीवाल से फ्रीगंज ब्रिज की ओर कपड़े इत्यादि की दुकानें लगाई जा रही हैं जो नगर वन तथा मार्ग के स्वरूप को विपरीत रूप से प्रभावित कर यातायात में भी बाधक हैं। इन दुकानों को तत्काल हटाया जाए।
महापौर श्री मुकेश टटवाल ने निर्देशित किया कि कार्तिक मेला दुकानें, झूले इत्यादि का आवंटन एम.पी. ऑनलाईन के माध्यम से किये जाने तथा कार्तिक मेला सम्बंधी अन्य व्यवस्थाओं सम्बंधी कार्यवाही तत्काल आरंभ की जाए, कार्तिक मेला परिसर में बना पुराने मंच का ओटला तोड़ा जाकर समतलीकरण कराया जाए।
सम्पत्ति कर वसूली के सम्बंध में महापौर ने निर्देशित किया कि अब तक मात्र 11 करोड़ की वसूली हुई है जो सन्तोषजनक नही है। वसूली कार्य को गति दें।
बैठक में राजस्व विभाग प्रभारी श्री रजत मेहता, एमआईसी सदस्य श्री कैलाश प्रजापत, अपर आयुक्त श्री आर.एस. मण्डलोई, श्री आदित्य नागर, सहायक आयुक्त श्रीमती पूजा गोयल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।