निगम ने हटाए अवैध रूप से बन रहे रेस्ट हाऊस

उज्जैन: मंचामन मंदिर चौराहे पर स्थित प्रजापति धर्मशाला के सामने कमर्शियल रिक्त भूमि पर अशोक डोडिया, अर्जुन पिता नरेंद्र सिंह राठौर द्वारा अवैध रूप से रेस्ट हाऊसांे का निर्माण बिना अनुमति से किया जा रहा था। जिन्हे हटाने की कार्यवाही निगम अमले द्वारा की गई।
उक्त अवैध निर्माण कार्य के संबंध में नगर निगम को शिकायतें प्राप्त हुई थी जिसकी जांच में भवन निरीक्षक श्री मुकुल मेश्राम द्वारा संबंधितों से रेस्ट हाऊस निर्माण कार्य की जानकारी चाही गई जिसमें ना तो किसी प्रकार की अनुमति मिली ना ही आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत किए गए। जिसके क्रम में नगर निगम द्वारा रिमूवल गैंग एवं पुलिस प्रशासन के साथ कार्यवाही करते हुए उक्त रेस्ट हाऊसों के निर्माण कार्यों को जेसीबी के माध्यम से हटाने की कार्यवाही की गई। उक्त भूमि पर क्षिप्रा यात्री निवास एवं अन्य कुछ रेस्ट हाऊसो के निर्माण कार्य चल रहे थे।