उज्जैन । संभागायुक्त डॉ.संजय गोयल ने गत 9 अगस्त की रात्रि में उज्जैन स्मार्ट सिटी के फेस 2 के प्रोजेक्ट्स R 18 रोड़, नीलकंठ वन, महाराजवाड़ा 2 बेसमेंट और पार्किंग, श्री महाकाल महालोक, महाराजवाडा हेरिटेज बिल्डिंग, चिंतन वन, अनुभूति वन, रूद्रसागर ब्रिज, R 22 और R 25 रोड, महाकालेश्वर मंदिर वेटिंग हॉल और टनल (युडीए) का अवलोकन किया। कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने संभागायुक्त को उक्त समस्त कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और इनके पूर्ण होने की तिथि के बारे में अवगत कराया। इस दौरान निगमायुक्त (कार्यकारी निदेशक, युएससीएल) श्री रोशन कुमार सिंह, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री आशीष पाठक, मंदिर प्रशासक श्री संदीप सोनी, स्मार्ट सिटी अधीक्षण अभियंता श्री नीरज पांडे एवं स्मार्ट सिटी की टीम मौजूद रही।