काशी यात्रा हेतु तीर्थयात्री उज्जैन से रवाना

उज्जैन: मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत 10 अगस्त गुरुवार को काशी विश्वनाथ के दर्शन हेतु उज्जैन से 150 तीर्थ यात्री स्पेशल ट्रेन से वाराणसी के लिए रवाना हुए। महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा माधव नगर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म क्रमांक 8 पर तीर्थ यात्रियों का पुष्पमाला पहनाकर अभिनन्दन किया गया। उल्लेखनीय है कि अभी तक मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत 87 यात्राएं निकाली जा चुकी है काशी विश्वनाथ के लिए यह 88 वी यात्रा है। आगामी तीर्थ यात्रा दिनांक 16 अगस्त को भगवान श्री जगन्नाथ पुरी के लिए प्रस्थान करेगी जो पुनः 21 अगस्त को उज्जैन लौटेगी।
इस अवसर पर एमआईसी सदस्य श्री जितेंद्र कुवाल, पार्षद श्री पंकज चौधरी, नगर निगम एवं जिला पंचायत के कर्मचारियों द्वारा तीर्थ यात्रियों का स्वागत किया गया।