वार्ड 05 में संजीवनी क्लिनीक निर्माण कार्य का भूमि पूजन

उज्जैन: वार्ड वासियों की चिकित्सा सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए शासन योजना अन्तर्गत वार्ड क्रमांक 05 40 क्वाटर में राशि रूपये 25 लाख की लागत से नगर पालिक निगम द्वारा संजीवनी क्लिनीक का निर्माण कार्य कराया जाएगा जिसका भूमि पूजन शुक्रवार को विधायक श्री पारसचन्द्र जैन, महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती, एमआईसी सदस्य एवं लोक निर्माण प्रभारी श्री शिवन्द्र तिवारी, क्षैत्रिय पार्षद श्री दिलीप परमार द्वारा किया गया।
इस दौरान पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र भारती, पार्षद श्री पंकज चौधरी, पूर्व पार्षद सुश्री विनिता शर्मा, झोनल अधिकारी श्री मनोज राजवानी, उपयंत्री मोहित मिश्रा सहित क्षैत्रिय रहवासी उपस्थित रहे।