उज्जैन: नगर पालिक निगम द्वारा शनिवार को झोन क्रमांक 03 अन्तर्गत 02 गिराऊ भवनों को हटाने की कार्यवाही की गई। जिसमें गुदरी चौराहा स्थित भवन क्रमांक 25 सुभाष चंद्र पिता अचरजलाल बोबल एवं वार्ड क्रमांक 32 कसाईबाड़ा स्थित हरिजन पेड़ी के पास गली में स्थित भवन क्रमांक 10 शहजाद बी पति अब्दुल गय्युर के गिराऊ भवन को हटाया गया।
कार्यवाही नगर निगम के भवन अधिकारी श्री जगदीश प्रसाद मालवीय, भवन निरीक्षक सुश्री ज्योत्सना उबनारे, नगर निगम रिमूवल गैंग के द्वारा पुलिस प्रशासन के समन्वय से की गई।