शहर में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के मार्गदशन में पुलिस/प्रशासन द्वारा किया गया फ्लैग मार्च

उज्जैन, शहर में शांति पूर्वक सौहर्द के वातावरण मे सम्पन्न कराये जाने हेतु आज दिनांक 12.08.23 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) श्री नितेश भार्गव, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री सिराज खान,नगर पुलिस अधीक्षक श्री पिंटू कुमार बघेल के में मय थाने के बल पुलिस लाइन के बल तथा बिरलाग्राम,खाचरोद,भटपचलाना,महिदपुर रोड़, उन्हेल के पुलिस बल द्वारा फ्लैग मार्च मय बलवा ड्रिल सामग्री के कन्याशाला चौराहा से प्रारंभ होकर महात्मा गांधी मार्ग,आज़ाद चोक,मिर्ची बाजार,पुरानी नगर पालिका, जबरन कालोनी,अम्बे माता मंदिर किलकीपुरा,चम्बल मार्ग,काल भैरव मंदिर,थाना चौराहा होते हुए थाना नागदा पर समाप्त हुआ।
फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य विधि व्यवस्था बनाए रखने व विधि व्यवस्थाओ को चुनौती देने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने व विशेष रूप से सोशल मीडिया पर चौबीस घंटे निगाह रखी जा रही है।ताकि किसी प्रकार की अफवाह न फैले।आम नागरिक अपने आपको सुरक्षित महसूस करें तथा आगामी सभी त्योहारों पर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखना है।