उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा, अतरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री गुरुप्रसाद पाराशर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जयंत राठौर ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री नितेश भार्गव एवम् अन्य वरिष्ठ अधिकारी/कर्मचारी द्वारा जिला बल,विशेष सहस्त्र बल, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट गाइड, पुलिस मित्र की विभिन्न टुकड़ियां स्वतंत्रता दिवस के 02 दिन पूर्व तिरंगा यात्रा निकाल कर आम जन को 15 अगस्त के दिन अपने अपने घरों में तिरंगा फहराने का किया आह्वान।
हर घर तिरंगा यात्रा में जिला बल,विशेष सहस्त्र बल, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट गाइड, पुलिस मित्र के सदस्य कुल संख्या 400 के आसपास तिरंगा यात्रा में सम्मिलित हुए। उक्त यात्रा का मुख्य उद्देश्य दिनांक 13-15 अगस्त तक अपने अपने घरों/दुकानों पर तिरंगा लगाना है।