15 अगस्त को रात्रि 09 बजे तक 05 लाख 45 हज़ार से अधिक भक्तों ने किए श्री महाकाल भगवान के दर्शन

उज्जैन । बाबा श्री महाकाल की नगरी उज्जैन में श्रावण अधिक माह होने से लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है।

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक एवं अपर कलेक्टर श्री संदीप कुमार सोनी ने बताया कि श्रावण माह में श्रद्धालुओं की गणना करने के लिए स्मार्ट सिटी द्वारा लगाई गई हेड काउंट डिवाइस के माध्यम श्रद्धालुओं के श्री महाकालेश्वर मंदिर में आगमन की संख्या की जानकारी भी मिल रही है।

15 अगस्त को प्रातः 03 बजे भस्मार्ती से रात्रि 09 बजे तक लगभग *कुल 05 लाख 45 हज़ार* से अधिक दर्शनार्थियों ने श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किये।

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा सामान्य दर्शनार्थियों के लिए सुगम दर्शन की व्यवस्था की गई है । श्री महाकालेश्वर मंदिर दर्शन व अन्य जानकारी एवं शिकायत के लिये मंदिर प्रबंध समिति की वेबसाइट www.shrimahakaleshwar.com के साथ मंदिर के टोल फ्री नंबर 18002331008 से संपर्क कर सकते है।