उज्जैन, दिनांक 16.08.2023 को फरियादी युवराज ने रिपोर्ट किया कि आज शाम 06:30 बजे मे अपने कालेज से क्लास अटेंड कर वापस उज्जैन आया इंजीनियरिंग कालेज तिराहा उज्जैन पर उतरकर पैदल पैदल अपने घर जा रहा था की जैसे ही करीब शाम 06:30 बजे मै गर्ल्स छात्रावास इंजीनियरिंग कालेज से पाईप फेक्ट्री जाने मार्ग उज्जैन पर पहुंचा तो में मेने अपनी जेब से मोबाइल निकाला एवं घर पर फोन लगाने लगा तभी पीछे से दो लड़के बिना नम्बर की मोटर सायकल से मेरे पास आये उसमे से एक लड़का मोटर सायकल से उतर कर मेरे पास आकर मुझको गाल पर चाटा मारकर मेरा मोबाइल छीन लिया। जिस पर फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्र.431/ 23 धारा 394 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सचिन शर्मा के दिए गए निर्देशों के मुताबिक ईचार्ज थाना प्रभारी उपनिरीक्षक वेद प्रकाश साहू उपनिरीक्षक चांदनी पाटीदार, आर. 1207 पियुष मिश्रा, आर. 1728 पुष्पराज सिंह, आर. 1690 मुकेश मालवीय की टीम गठित कर उक्त अज्ञात आरोपियों की पतारसी एवं धरपकड़ हेतु निर्देशित किया गया था। टीम द्वारा अज्ञात आरोपियों की पहचान सुनिश्चित कर घटना को अंजाम देने वाले 02 व्यक्तियों में से एक विधिविवादीत बालक को अभिरक्षा में एव एक आरोपी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त चोरी की मोटरसाइकिल, एवं लुटे गये मोबाइल को जप्त किया गया है।
◾ सराहनीय भूमिका
थाना नानाखेड़ा के उपनिरीक्षक वेदप्रकाश साहू, उपनिरीक्षक: चांदनी पाटीदार, सउनि सुनिल गोड़, प्रधान आरक्षक 1207 पीयूष मिश्रा, आरक्षक 1728 पुष्पराज सिंह आर. 1690 मुकेश मालवीय।