‘‘मेरी माटी मेरा देश’’ विशाल रैली में महापौर श्री टटवाल ने दिलाई शपथ

उज्जैन: नगर निगम द्वारा ‘‘मेरी माटी मेरा देश’’ अभियान अन्तर्गत आयोजित विशाल मेराथन रैली में महापौर श्री मुकेश टटवाल ने मिट्टी हाथ में लेकर सभी उपस्थितों को राष्ट्र के प्रति समर्पित होकर कार्य करने की शपथ दिलाई।
महापौर ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के समापन अवसर पर संचालित मेरी माटी मेरा देश अभियान नगर निगम द्वारा प्रभावी रूप से संचालित किया जा रहा है। इस मैराथन रैली में बड़ी संख्या में सम्मिलित समाज सेवियों और स्कूली बच्चों की उपस्थिति बताती है कि हम अपने राष्ट्र के प्रति पूर्णतः समर्पित है।
महापौर श्री मुकेश टटवाल ने उपस्थित अतिथियों, जनप्रतिनिधियों, पार्षदगण, अधिकारीयांे, कर्मचारियों और शिक्षा जगत से जुडे नागरिकों और बच्चों को मेरी माटी मेरा देश अभियान की निर्धारित शपथ ली गई।
इस अवसर पर निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव ने भी रैली को सम्बोधित किया। रैली में जीवाजीगंज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पेरा माउण्ड कान्वेंट स्कूल सहित विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी बड़ी संख्या में सम्मिलित रहे।
इस अवसर पर एमआईसी सदस्य श्री प्रकाश शर्मा, श्री रजत मेहता, श्री राजेन्द्र कुवाल, पार्षद श्री पंकज चौधरी, श्री दिलिप परमार, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री अनिल जैन कालूहेडा, प्रदेश महामंत्री श्री विशाल राजौरिया, पूर्व पार्षद सुश्री विनिता शर्मा, श्री घनश्याम गौड, अभियान नोडल अधिकारी श्री आदित्य नागर सहित गणमान्य नागरिकों ने रैली एवं शपथ में भाग लिया। संचालन जनसंपर्क अधिकारी श्री रईस निजा़मी ने किया।
आज सायकल रैली
मेरी माटी मेरा देश अभियान अन्तर्गत आज 19 अगस्त 2023 शनिवार को प्रातः 09.00 बजे टॉवर चौक से नानाखेड़ा बस स्टेण्ड तक सायकल रैली का आयोजन किया जाएगा।