महिदपुर पुलिस ने किया दो नकबजनी/चोरी का खुलासा

उज्जैन, श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री सचिन शर्मा, अति.पुलिस अधीक्षक श्री नीतेश भार्गव एवं एस.डी.ओ.पी. श्री सुनील कुमार वरकडे के निर्देशन में गठित टीम द्वारा एक आरोपी व पृथक- पृथक दो मन्दिरों से चुराये गये कुल कीमती 25,000/- रु. जप्त की गई।
थाना महिदपुर पर फरियादी क्र.1 उम्र 65साल निवासी मामा भान्जा की दरगाह के पास जमालपुरा किला महिदपुर की रिपोर्ट पर अपराध क्र. 364/2023 धारा 454,380 भादवि. तथा फरियादी क्र.2 नि.गणेश चौपाटी महिदपुर की रिपोर्ट पर अप.क्र. 130/23 धारा 379,427,511 भादवि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान महिदपुर पुलिस ने आरोपी उम्र 27 साल नि किलकिलपुरा बैरजाली महिदपुर को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार शुदा आरोपी के कब्जे से लोहे का पलंग पेटी, लोहे का पलंग, लोहे की पानी की टंकी (ड्रम), छत पंखा, लोहे की चद्धर जप्त की गयी। कुल मश्रुका की कीमत करीबन 25,000रुपये है। प्रकरण सदर की विवेचना जारी है। व एक अन्य आरोपी फरार जिसकी तलाश जारी है।
वारदात का तरीका:- आरोपी ने पूछताछ में बताया कि एक व्यक्ति आने जाने वालों पर निगरानी रखता था तथा एक व्यक्ति चोरी की घटना को अंजाम देता था। आरोपी से चोरी में प्रयोग किया गया एक लोहे का सरिया (सब्बल नुमा) जप्त किया गया है।
पूर्व अपराधिक रिकॉर्ड –
आरोपी के विरुद्ध पूर्व में थाना मेहिदपुर पर 5 अपराध पंजीबद्ध है।

◾सराहनीय भूमिकाः-
निरीक्षक राजवीर सिंह गुर्जर, कार्य. सउनि शान्तिलाल भण्डारी, प्र. आर. 1274 मांगीलाल मीणा, आर. 952 आदिराम, आर. 1864 मोहरसिंह मिलन, आर. 290 अखिलेश सिंह, आर. 1467 अनारसिंह, आर. चा. 1582 धर्मेन्द्र पहाडिया की सराहनीय भूमिका रही।