‘‘मेरी माटी मेरा देश’’ अभियान अंतर्गत नगर निगम द्वारा साइकल रैली का आयोजन किया गया

उज्जैन: नगर पालिका निगम द्वारा ‘‘मेरी माटी मेरा देश’’ अभियान अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला के क्रम में शनिवार को टॉवर चौराहे से लेकर नानाखेड़ा चौराहे तक अपने हाथों में तिरंगा थामे देशभक्ति के नारों का जयघोष करते हुए साइकल रैली का आयोजन किया गया,जिसमे महापौर श्री मुकेश टटवाल,नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव,निगम आयुक्त श्री रोशन कुमार सिंह एवं जनप्रतिनिधिगणों के साथ-साथ स्कूल के विद्यार्थी एवं नागरिक गण शामिल हुए साथ ही निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव द्वारा आजादी के अमृत काल के पंचप्रण की शपथ सभी के द्वारा अपने हाथों में मिट्टी का अमृत कलश लेकर दिलवाई गई।
साइकिल रैली में 400 से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए जिसमें सीएम राइस जालसेवा हाई सेकेंडरी स्कूल, दशहरा मैदान स्थित कन्या विद्यालय, एनसीसी कैडेट्स, राष्ट्रीय सेवा योजना विक्रम विश्वविद्यालय के विद्यार्थी के साथ ही पार्षद श्री पंकज चौधरी,फोमेसी कॉन्सिल के अध्यक्ष श्री ओम जैन,अपर आयुक्त एवं अभियान के नोडल अधिकारी श्री आदित्य नागर,उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता,जनसंपर्क अधिकारी श्री रईस निजामी उपस्थित थे।
मेरी माटी मेरा देश अभियान अंतर्गत राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में राष्ट्रगान का आयोजन उपस्थित सभी अतिथियों द्वारा किया गया जिसमें अपने हाथों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा थाम कर सभी के द्वारा सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गया गया।