उज्जैन: नगर पालिक निगम द्वारा ‘‘मेरी माटी मेरा देश’’ अभियान अंतर्गत दिनांक 16 अगस्त से 20 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। रविवार को अभियान के समापन अवसर पर शहीद पार्क में आयोजित समारोह में वीर शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करते हुए शहीदों के परिवारजनों का निगम आयुक्त श्री रोशन कुमार सिंह एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्मान किया गया।
इनका हुआ सम्मान
उज्जैन के शहीद अरविंद सिंह तोमर, शहीद जितेन्द्र सिंह चौहान, शहीद गजेन्द्र सुर्वे, शहीद रविर्न्द्र सिंह राठौर, शहीद श्रेयांष कुमार गांधी, शहीद पवन कारपेंटर, शहीद मुमताज खान मंसूरी, शहीद श्री बलराम जोशी, शहीद बहादुर राठौर, शहीद भगवान सिंह राय के परिवारजन को सम्मानित किया गया।
शपथ दिलाई
समापन समारोह में नगर निगम आयुक्त श्री रोशन कुमार सिंह द्वारा जनप्रतिनिधिगण, शहीदों के परिवारजन की उपस्थिति में सभी गणमान्यजन, अधिकारियों और कर्मचारियों को आजादी के अमृत काल के पंचप्रण की शपथ दिलाई। सभी के द्वारा अपने हाथों में मिट्टी का अमृत कलश लेकर शपथ ग्रहण की गई।
संबोधन
इस अवसर पर आयुक्त श्री रोशन कुमार सिंह, एमआईसी सदस्य पार्षद श्री रजत मेहता, श्री जितेंद्र कुवाल, पार्षद श्रीमती नीलम राजा कालरा, श्री पंकज चौधरी,अभियान के नोडल अधिकारी एवं अपर आयुक्त श्री आदित्य नागर ने भी समारोह को संबोधित किया। कार्यक्रम में श्री ज्वलंत शर्मा द्वारा देशभक्ति के गीतों की प्रस्तुति दी गई। समारोह का संचालन जन सम्पर्क अधिकारी अहमद रईस निज़ामी ने किया तथा आभार एमआईसी सदस्य पार्षद श्री अनिल गुप्ता द्वारा प्रकट किया गया।