संतों के मार्गदर्शन में स्नेह यात्रा का विकासखंड घट्टिया में भव्य प्रवेश

उज्जैन । म.प्र.शासन एवं जनअभियान परिषद् द्वारा जिले के सभी विकासखंडो में इस्कान मंदिर के संतों के मार्गदर्शन में स्नेह यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में यात्रा का भव्य प्रवेश ग्राम कालूहेड़ा से हुआ। यात्रा कालूहेड़ा से होती हुई बिहारिया, पानबिहार, केसरपुर, कागदी कराडिया, रलायता भोजा, सोड़ंग, कमेड़ सुरासा, जैथल होते हुए नज़रपुर में सम्पन्न हुई। संतों द्वारा ग्रामीणजनो को श्रीमद्भागवत गीता में दिए भगवान के उपदेशों पर आधारित मार्गदर्शन दिया। संतों का ग्रामीणजनों ने फूल-मालाओं से स्वागत किया। संतों एवं ग्रामीणजनों द्वारा सभी गांवों में स्नेह यात्रा निकाल कर एकता एवं समरसता का संदेश दिया। संतों द्वारा पानबिहार में जनसंवाद कर उपस्थित जनों को रक्षा सूत्र बांधे गए। साथ ही इस्कान मंदिर की ओर से मंदिरों में श्रीमद्भागवत भी भेंट की गई। इस अवसर पर जनअभियान परिषद् के जिला समन्वयक सचिन शिम्पी, विकासखंड समन्वयक मोहन सिंह परिहार, प्रस्फुटन समितियों, नवांकुर संस्थाओं, रामचंद्र मिशन, गायत्री परिवार, पतंजलि योग पीठ तथा ग्रामीणजन सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हर्षोल्लाओस के साथ सहभागिता की।