धन्वंतरि आयुर्वेद महाविद्यालय में हुआ चरक जयंती का भव्य आयोजन

उज्जैन,

चिकित्सा विज्ञान के जनक महर्षि चरक जयंती के अवसर पर मंगलनाथ मार्ग स्थित शासकीय धन्वंतरि आयुर्वेद महाविद्यालय में महाविद्यालय एवं विश्व आयुर्वेद परिषद् उज्जैन इकाई द्वारा भव्य तरीके से चरक जयंती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी छात्र छात्राओं ने प्रातः काल ब्रह्म मुहूर्त में गुरुजनों के आशीर्वाद के साथ परिसर में ही स्थित धन्वंतरी मंदिर के समक्ष वृहद यज्ञ का आयोजन किया।इस दौरान छात्र छात्राओं ने अपने महत्वपूर्ण चिकित्सा ग्रंथ चरक संहिता का आदरपूर्वक पूजन भी किया। कार्यक्रम के अगले भाग में दोपहर पश्चात आयोजित” व्याख्यान एवं चरक चर्चा ” में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य एवं विख्यात पंचकर्म विशेषज्ञ डॉ यू एस निगम का “चरकस्तू चिकित्स्ते” पर मुख्य व्याख्यान रहा। डॉ निगम ने आयुर्वेद चिकित्सा विज्ञान के मूलभूत सिद्धांतों की उपादेयता एवं चरक संहिता ग्रंथ का आयुर्वेद चिकित्सा द्वारा संपूर्ण जगत के कल्याण में योगदान एवं इस ग्रंथ की चिकित्सा में महत्व को छात्र छात्राओं के समक्ष उद्बोधित किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में संहिता विद्वान आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी करोहन डॉ जितेंद्र कुमार जैन ने चरक जयंती के महत्व एवं संहिता विषय की उपादेयता पर अपना वक्तव्य रखा। महाविद्यालय में चल रही नई अनोखी आयुर्वेद चिकित्सकों की पुनर्जागृति/ पुनरुत्थान हेतु संचालित “चरक वॉक” गतिविधि के बारे में परिचय उद्बोधन एमडी अध्येता डॉ अखंड सिंह बघेल द्वारा दिया गया। इस दौरान ही विश्व आयुर्वेद परिषद् उज्जैन इकाई द्वारा महाविद्यालय के मेधावी छात्रों को स्व वैद्य गोविंद पारीक स्मृति मेधावी सम्मान द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं चरक पूजन से हुई। स्वागत भाषण संस्था के प्राध्यापक डॉ अजय कीर्ति जैन द्वारा दिया गया। अध्यक्षीय उद्बोधन संस्था के प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर डॉ ओपी व्यास द्वारा योग एवं चरक संहिता के विषय में दिया गया। कार्यक्रम के अंत में चरक संहिता के सुनियोजित अध्ययन विधि एवं चिकित्सा विधि के बारे में उद्बोधन के साथ आभार प्रदर्शन संस्था के पंचकर्म विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ नृपेंद्र मिश्र द्वारा किया गया। उक्त समस्त कार्यक्रम के संयोजक डॉ रामतीर्थ शर्मा, डॉ शिरोमणि मिश्रा, डॉ आशीष शर्मा रहे। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ नरेश जैन, डॉ सुनीता डी राम, डॉ जोगिंदर कौर छाबरा, डॉ संगीता गुप्ता, डॉ प्रीति जैन, डॉ दिवाकर पटेल, डॉ शिवकुमार मिश्रा एवं डॉ मनोज सिंह बघेल उपस्थित रहे।
उक्त जानकारी संस्था के मीडिया प्रभारी डॉ प्रकाश जोशी ने दी।