उज्जैन, दिनांक 22.08.23 को थाना उन्हेल पर सूचना प्राप्त हुई की एक पिकअप वाहन जिसका नम्बर एम. पी. 43 जी 3393 में सरकारी चावल अवैध परिवहन हो रहा है।
उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए टीम को मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर रवाना किया गया जहां नाला बस स्टेण्ड पर उक्त गाड़ी खड़ी मिली जिसमे करिबन 16 कट्टे भरे हुए थे ड्रायवर से उक्त कट्टो के सबंध में पुछताछ करते सरकारी चावल होना बताया। उक्त वाहन को थाने पर सुरक्षीत खड़ी कर अपर तहसीलदार महोदय को सूचना दी गई श्री अपर तहसीलदार महोदय द्वारा खाद्य विभाग को सूचित किया गया। बाद खाद्य विभाग द्वारा वाहन चालक के विरुद्ध कार्यवाही कर वाहन किया जप्त।
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी उन्हेल श्री कृष्ण लालचंदानी (प्रशिक्षु आईपीएस), प्र आर 352 रामेश्वर पटेल,आर 744 देवेंद्र की मुख्य भूमिका रही।