महापौर की वेबशाला का हुआ शुभारंभ, वेबसाइट डेवलपमेंट का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा

उज्जैन: सोल एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी, विक्रम यूनिवर्सिटी एवं स्मार्ट सिटी के संयुक्त तत्वावधान में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत शासकीय कन्या विद्यालय सराफा, उज्जैन में महापौर की वेबशाला का शुभारंभ मंगलवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल के मुख्य आतिथ्य में किया गया। 20 दिवसीय वेबशाला में कक्षा 9 वी एवं 10 वीं के 500 से अधिक विद्यार्थियों को निःशुल्क वेबसाइट डेवलपमेंट का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर श्री टटवाल ने कहा कि कौशल विकास योजना अन्तर्गत विद्यार्थियों को वेबसाइट डेवलपमेंट का यह प्रशिक्षण विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाएगा, प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरांत जब विद्याथीयों द्वारा स्वयं अपना रोजगार स्थापित किया जा सकेगा और वेबसाईट डेवलपमेंट का कार्य करते हुए वे अपनी आजीविका चला सकेंगे, सभी विद्यार्थी इस निःशुल्क प्रशिक्षण का अधिक से अधिक लाभ उठाकर अपना स्वयं का विकास करें।
इस अवसर पर प्राचार्य श्री मुकेश त्रिवेदी, योगी जयवर्धन भारद्वाज, यूपीएससी ट्रेनर श्रीमती विद्या कुॅवर, ट्रेनर श्री महेन्द्र वर्मा (हिमाचल प्रदेश), चेतन जोशी, सचिन चतुर्वेदी, श्री मनीष शुक्ला उपस्थित रहे।