उज्जैन । महाकाल लोक मे नवीन सप्तऋषियों की प्रतिमाओं को स्थापित कर इन प्रतिमाओं का वैदिक ऋचाओ के साथ उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, उज्जैन उत्तर विधायक पारस जैन, महापौर मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, स्मार्ट सिटी के कार्यकारी निदेशक एवं निगम आयुक्त रोशन कुमार सिंह, महंत विनित गिरी महाराज, सीईओ आशीष पाठक, प्रशासक संदीप सोनी मंदिर प्रबंध समिति सदस्य श्री राजेन्द्र शर्मा ‘गुरु’ , श्री राम पुजारी एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण द्वारा प्रतिमाओ का अनावरण करते हुए सप्तऋषियों की प्रतिमाओं का अवलोकन किया गया।
उज्जैन के महाकाल महालोक मे 28 मई 2023 को तेज आंधी और तूफ़ान से सप्तऋषि मूर्तिया गिरकर खंडित हो गई थी। जिन्हें नई बनवाकर पुनः लगा दिया गया है।
आज श्रावण के अंतिम सोमवार व सोम प्रदोष पर्व पर महाकाल लोक में लगी सप्तऋषि की नई मूर्तियों का पुनः अनावरण किया गया।