उज्जैन। कृषि उपज मंडियों में मंडी अधिनियमों की विसंगतियों तथा लीज नवीनीकरण के मामलों को लेकर प्रदेश भर के व्यापारी लाम बंद हो गए हैं। मामले को लेकर चर्चा, आगामी रूपरेखा पर विचार करने के लिए मंगलवार को उज्जैन में प्रदेश भर की मंडियों के सैकड़ों व्यापारी शिरकत कर रहे हैं। बैठक में अनेक महत्व निर्णय ले जाएंगे। बता दे वर्तमान में उज्जैन मंडी में हड़ताल जारी है।
मंडी अधिनियम 2009 में मंडी संचालन को लेकर अनेक विसंगतिया हैं। जिसके चलते भ्रष्टाचार व इंस्पेक्टर राज बढ़ा है, जिससे व्यापारी परेशान हो रहे हैं। मंडी में लीज पर आवंटित प्लॉट गोदाम की लीज नवीनीकरण के मामले में भी समिति ने व्यापारियों को उलझा दिया है। नए नियमों का हवाला देकर लीज नवीकरण में व्यापारियों को लीज पर आवंटित प्लाट और गोदाम से हक छीनने की साजिश की जा रही है। ऐसे अनेक मुद्दों को लेकर बीते 5 दिनों से हड़ताल पर है, जिसके समर्थन में मध्य प्रदेश मंडी व्यापारी महासंघ भी समर्थन में आ गया है।
अनाज तिलहन व्यवसाई संघ के अध्यक्ष गोविंद खंडेलवाल, सचिव अनिल गर्ग ने बताया कि मंडियों की विभिन्न समस्या को लेकर प्रदेश भर के व्यापारी परेशान हैं। मामलों को लेकर प्रदेश की सभी मंडियों के प्रतिनिधि मंगलवार को उज्जैन में बैठक रख रहे हैं, जिसमें आगामी रूप रेखा तैयार कर शासन प्रशासन तक अपनी बात पहुंचाई जाएगी। कार्यक्रम संयोजक राजेंद्र राठौर ने बताया कि मंगलवार को उज्जैन स्थित होटल मित्तल एवेन्यू में आयोजित बैठक में अध्यक्षता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष गोपालदास अग्रवाल करेंगे। बैठक दोपहर 1 से 3 बजे चलेगी, जिसमें लीज नवीकरण, मंडी शुल्क को कम करने, निराश्रित शुल्क सम्माप्त करने जैसे मुद्दों के साथ विभिन्न मंडियों की स्थानीय मंडियों की समस्याओं के निदान पर विचार किया जाएगा।