“महापौर श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान” से सम्मानित होंगे शिक्षक

उज्जैन: नगर निगम द्वारा इस वर्ष शिक्षक दिवस के अवसर पर 5 सितम्बर 2023 को आयोजित समारोह में श्रेष्ठ शिक्षकों को “महापौर श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान” के रूप में राशि रूप्ये 11,11 हजार भेंट कर सम्मानित किया जाएगा।
सामान्य प्रशसान विभाग के प्रभारी एमआईसी सदस्य और शिक्षक दिवस आयोजन समिति अध्यक्ष श्री अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में आयाजित बेठक में समारोह की तैयारियों का जायजा लिया गया। श्री गुप्ता ने बताया कि महापौर श्री मुकेश टटवाल के निर्देश अनुसार श्रेष्ठ शिक्षकों के नाम शिक्षा विभाग से मंगवाए गए हैं। इन श्रेष्ठ शिक्षकों को नगर निगम की ओर से स्मृति चिन्ह, शाॅल, श्रीफल के साथ ही प्रति शिक्षक 11 हजार की राशि भेंट कर महापौर श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान” से सम्मानित किया जाएगा।
जनसम्पर्क अधिकारी श्री अहमद रईस निज़ामी ने बताया कि इस बार आयोजन 5 सितम्बर को 11 बजे से होटल श्रीगंगा में आयोजित होगा। आयोजन सम्बधी तैयारियों पूर्णता की ओर है।