उज्जैन: नगर पालिका निगम द्वारा निरंतर अमानक स्तर की प्रतिबंधित पॉलीथिन को जप्ती करने की कार्यवाही निगम अमले द्वारा की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता के मार्गदर्शन में मंगलवार को निकास चौराहा पर स्थित सत्यनारायण गर्ग एवं प्रतीक गर्ग इंटरप्राइजेस पर सर्चिंग के दौरान बड़ी मात्रा में अमानक स्तर की पॉलिथीन पाई गई जिसे जप्त किया गया।
नगर निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह के निर्देशन पर स्वास्थ्य विभाग अमले द्वारा प्रतिदिन शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग एवं अमानक स्तर की पॉलिथिन उपयोग, विक्रय एवं भण्डारण पर कार्यवाही की जा रही है। इसके बावजूद भी कुछ व्यापारियों द्वारा चोरी छुपे प्रतिबंधित पॉलीथिन का विक्रय एवं भण्डारण किया जा रहा है ऐसे विक्रेताओं पर नजर रखते हुए सख्त कार्यवाही के साथ ही भारी मात्रा में जुर्माना भी लगाया जा रहा है।