उज्जैन । स्वीप के नोडल अधिकारी श्री साबिर अहमद सिद्धिकी द्वारा जानकारी दी गई कि जिले में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से निरन्तर कई गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को विभिन्न आंगनवाड़ी केन्द्रों में मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत रंगोली और मेंहदी प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। रंगोली प्रतियोगिताओं में आकर्षक रंगोली और स्लोगन के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने के सन्देश दिये गये। महिलाओं द्वारा हाथों पर मेंहदी के साथ-साथ मतदान के प्रति जागरूकता के सन्देश दिये गये।