भारतीय जनता पार्टी की जनआशीर्वाद यात्रा 10 सितंबर को उज्जैन में पहुंचेगी

उज्जैन, भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा को उज्जैन में सर्वव्यापी बनाने के लिए भाजपा कार्यालय पर आवश्यक तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गई। जन आशीर्वाद यात्रा में जयभान सिंह पवैया, भोपाल विधायक रामेश्वर शर्मा, मंत्री डॉ मोहन यादव व पार्टी के वरिष्ठ नेता जन जनसभा को संबोधित करेंगे।
मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार जन आशीर्वाद यात्रा की तैयारी की समीक्षा करते हुए भाजपा नगर अध्यक्ष विवेक जोशी व यात्रा के सहसंयोजक तेजबहादुर सिंह चौहान ने कहा की उज्जैन नगर में भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा को कार्यकर्ता अपनी अहम जिम्मेदारी के साथ सर्वव्यापी बनाने के लिए जुट जाए। यात्रा 10 तारीख को उज्जैन में प्रवेश करेगी जहां रोड़ शो व जनसभा आयोजित होगी । सभा को प्रभावी बनाने के लिए सभी मंडलों में जनसंपर्क प्रारंभ करते हुए सभा में पहुंचने के लिए आमंत्रित करें ताकि लोगों में उमंग और उत्साह दिखाई दे। जिन कार्यकर्ताओं को स्वागत की जिम्मेदारी मिली है वे अपने निर्धारित जगहों पर एकत्रित होकर यात्रा आपका भव्य स्वागत व पुष्प वर्षा करें। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के सभी हितग्राही भी इस यात्रा में शामिल हो जगह-जगह स्वागत करें तो निश्चित ही हमारी यात्रा सर्वव्यापी बनेगी। यात्रा का उद्देश्य भी समाज की अंतिम छोर तक पंहुचना है । यात्रा सांय 5 बजे निकास चौराहा से प्रारम्भ हो कर कंठाल, नई सड़क, दौलत गंज, मालीपुरा होते हुए चामुंडा माता चौराहे से फ्रीगंज पुल से टावर चौक पर पहुंचेगी, टावर से यात्रा शहीद पार्क, दुर्गा प्लाजा होते हुए अनीस विला गार्डन पर जन सभा के साथ समापन होगी ! बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव, विधायक पारस जैन, महापौर मुकेश टटवाल, अनिल जैन कालूहेड़ा, कलावती यादव, जगदीश अग्रवाल, वीरेंद्र कावड़िया, किशोर खंडेलवाल, प्रभुलाल जाटवा, रूप पमनानी, सोनू गेहलोद, संजय अग्रवाल, विशाल राजोरिया, सत्यनारायण खोईवाल, सुरेन्द्र सांखला सहित कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे ।