उज्जैन: आज 9 सितम्बर शनिवार को नेशनल लोक अदालत अन्तर्गत सम्पत्तिकर एवं जलकर के बकायादारों को विशेष छूट प्रदान की जा रही है। करदाता अपना बकाया कर जमा करा कर दी जा रही विशेष छूट का लाभ प्राप्त करंे।
निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने आम करदाताओं की सुविधा के लिये समस्त झोन कार्यालयों में नेशनल लोक अदालत अन्तर्गत सम्पत्तिकर जमा कराए जाने की विशेष व्यवस्थाएं की हैं। करदाता संपत्तिकर नगर निगम के सम्बन्धित झोन कार्यालय में एवं जलकर चामुंण्डा माता चौराहे पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग कार्यालय मे जमा करा सकेंगे।
छूट का लाभ प्राप्त करें
नेशनल लोक अदालत में सम्पत्ति कर के ऐसे प्रकरण, जिनमें कर तथा अधिभार की राशि 50 हजार रूपये तक बकाया है, उनमें अधिभार में 100 प्रतिशत तक की छूट दी जायेगी। सम्पत्ति कर के जिन प्रकरणों में कर एवं अधिभार की राशि 50 हजार रूपये से अधिक तथा एक लाख रूपये तक है, उनमें 50 प्रतिशत तक की छूट दी जायेगी। सम्पत्ति कर के जिन प्रकरणों में कर तथा अधिभार की राशि एक लाख रूपये से अधिक बकाया है, उनमें मात्र अधिभार में 25 प्रतिशत तक की छूट दी जायेगी।
जल कर/उपभोक्ता प्रभार के ऐसे प्रकरण, जिनमें जल कर एवं अधिभार की राशि 10 हजार रूपये तक बकाया है, उनमें अधिभार में 100 प्रतिशत की छूट दी जायेगी। ऐसे प्रकरण, जिनमें जल कर/उपभोक्ता प्रभार तथा अधिभार की राशि 10 हजार से अधिक तथा 50 हजार तक बकाया है, में अधिभार में 75 प्रतिशत तक की छूट दी जायेगी। ऐसे प्रकरण, जिनमें जल कर/उपभोक्ता प्रभार तथा अधिभार की राशि 50 हजार से अधिक बकाया है, उनमें अधिभार में 50 प्रतिशत की छूट दी जायेगी। यह छूट मात्र एक बार ही दी जायेगी।
करदाताओं से अपील
महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह, राजस्व विभाग प्रभारी श्री रजत मेहता एवं जलकार्य एवं सीवरेज प्रभारी श्री प्रकाश शर्मा ने शहर के सम्मानीय करदाताओं से अपील की है कि ऐसे करदाता जिन्होने अभी तक अपना बकाया सम्पत्तीकर एवं जलकर जमा नही कराया है वे नेशनल लोक अदालत में दी जा रही छूट का लाभ प्राप्त करते हुए अपना बकाया सम्पत्तिकर एवं जलकर जमा करा कर शहर विकास में अपना योगदान देते हुए एक अच्छे नागरिक होने का परिचय दें एवं कुर्की, वारंट जैसी अप्रिय स्थिति से बचे।
आनलाईन जमा करें बकाया कर
करदाताओं को आनलाईन कर जमा करने की भी सुविधा है, वे नगर निगम, उज्जैन की वेबसाइट https://www.mpenagarpalika.gov.in/irj/portal/anonymous/ या https://mpenagarpalika.gov.in → quick service → property tax payment पर जाकर अपनी सम्पत्तिकर आईडी अथवा इसके नीचे click here to search your property id पर जाकर नाम/पते/वार्ड/मोबाईल नम्बर इत्यादि से सर्च कर प्राप्त कर सकते है।