उज्जैन, थाना चिमनगंज मंडी क्षेत्र अंतर्गत स्थित छोटी मायापुरी कॉलोनी में दिनांक 04.09.2023 को मृतक जितेन्द्र रायकवार का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई तथा मौके पर पहुंची थाना चिमनगंज मंडी की पुलिस टीम द्वारा मौके पर लोगों को समझाइश देकर शांत करवाया गया । हत्याकांड के प्रकरण की गंभीरता पर तत्काल संज्ञान लेते हुए जिला उज्जैन पुलिस अधीक्षक श्री सचिन शर्मा के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री जयंत राठौर एवम् श्री गुरुप्रसाद पाराशर के मार्गदर्शन में एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री सुमित अग्रवाल एवं थाना प्रभारी चिमनगंज मंडी निरीक्षक श्री आनंद तिवारी के नेतृत्व में तत्काल विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया एवं हत्याकांड के शीघ्र खुलासे के लिए आवश्यक निर्देश दिए । पुलिस टीम द्वारा अनुसंधान प्रारंभ किया गया ।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
1. मृतक जितेन्द्र रायकवार के परिजनों से पूछताछ की गई तथा मृतक जितेंद्र के दोस्तों एवं उसके साथ काम करने वालों से जानकारी ली गई। मृतक जितेंद्र मयूर मेहदी फैक्ट्री में काम करता था, जहां पुलिस टीम द्वारा जानकारी एकत्र की गई। मृतक के परिजनों एवं दोस्तों के माध्यम से, यह पता लगा कि वह जुलाई माह से मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं कर रहा है। एवं वह छोटी मायापुरी वाले घर पर अकेला रहता था एवं इंदिरा कॉलोनी झुग्गी झोपडी वार्ड क्र.-3 में उसके परिवार एवं माता-पिता अलग रहते थे।
2. पुलिस टीम द्वारा मृतक के शव का पोस्टमार्टम चिकित्सकों की टीम द्वारा कराया गया तथा मृतक का शव लगभग 5 से 6 दिन पुराना होकर सड़ी गली अवस्था में था, ऐसी स्थिति में पी एम में मेडिकोलिगल साक्ष्य के आधार पर मृतक के गले में लगी चोटो के बारे में जानकारी मिलने पर मृतक की हल्या धारदार हथियार से गला काटकर हत्या करने की पुष्टि हुई ।
3. पुलिस टीम द्वारा घटना के संबंध में साक्ष्य एकत्र करने के दौरान सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्य संकलन के लिए निरंतर कार्य किया गया एवं दिनांक 30.08.23 को मृतक जितेंद्र रायकवार को चामुंडा माता चौराहा पर एक व्यक्ति के साथ घूमता हुआ देखा । इस अज्ञात व्यक्ति के साथ मृतक ई-रिक्शा में बैठकर अपने घर छोटी मायापुरी जाते हुए पुलिस को फुटेज प्राप्त हुए ।
4. पुलिस टीम को प्राप्त सीसीटीवी फुटेज एवम् तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संदेही की तलाश प्रारंभ की गई, जो की एक बहुत चुनौती पूर्ण कार्य था, किंतु पुलिस टीम द्वारा कठोर परिश्रम कर तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर घटना में शामिल संदेही को ज्ञात किया गया, जो शिव शक्ति नगर का रहने वाला राजेश परमार था, जो नशे के आदि होकर अपराधिक प्रवृति का होना पता लगा ।
5. संदेही को तलाश करते उसके घर पर ताला लगा होना पाया गया, चिमनगंज पुलिस टीम द्वारा अपने मुखबिर तंत्र के माध्यम से यह पता लगाया कि इस घटना का मुख्य संदेही दिनांक 06.09.23 को थाना उन्हेल से 151 जा.फौ. के प्रकरण में खाचरोद उपजेल उज्जैन में बंद होना पता लगा ।
6. पुलिस टीम द्वारा दिनांक 09.09.23 को संदेही राजेश परमार को खाचरोद उपजेल से रिहा होते ही. अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई, तो उसके दवारा अपराध स्वीकार किया गया ।
7. पुलिस टीम द्वारा की गई विवेचना में पाया गया की, दिनांक 30.08.23 को मृतक जितेन्द्र रायकवार को आरोपी चामुंडा माता चौराहे पर मिला तथा मृतक के साथ उसके घर गया था । जहां पर खाना बनाने की बात को लेकर आरोपी और मृतक जितेंद्र के बीच विवाद हुआ था एवं आरोपी द्वारा घर में पड़ी हुई लकड़ी काटने की आरी को उठाकर मृतक जीतेंद्र रायकवार के गले पर मार दिया था जिस कारण उसकी मृत्यु हुई थी। इसके बाद आरोपी घर में ताला लगाकर घर से भाग गया था तथा घर से भागने के पहले घटना, चोरी जैसी लगे, इसलिए घर का सामान अस्त-व्यस्त करके चला गया था।
8. पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा अनुसंधान कार्य जारी है ।
सराहनीय भूमिका पुलिस अधीक्षक श्री सचिन शर्मा जिला उज्जैन द्वारा गठित पुलिस टीम निरीक्षक आनंद तिवारी थाना प्रभारी थाना चिमनगंज मंडी, उप निरीक्षक राजाराम चौहान, उप- निरीक्षक नितेश मिठोरा, सउनि श्रवण भदोरिया, प्रधान आरक्षक दिनेश बेस, प्रधान आरक्षक आशुतोष नागर, प्रधान आरक्षक शैलेश योगी, सैनिक चंदन एवं साइबर सेल से सायबर सेल प्रभारी श्री प्रतीक यादव प्रधान आरक्षक प्रेम समरवाल, प्रधान आरक्षक महेश जाट की अंधे कत्ल के खुलासा में सराहनीय भूमिका रही।