उज्जैन, मंगल वार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई में पहुंचे ग्राम पंचायत ढेंडिया एवम मेंडिया के ग्रामीणों ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए बताया की,हम समस्त गरीब परिवार विगत 50_ 60 वर्षों से शासकीय भूमि सर्वे क्र.82/1,129,130, 92/1,92/3 पर घर बनाकर 197 गरीब परिवार निवास करते है शासन योजनानुसार जहा पर हम निवास करते है वहा पर मूल भूत सुविधा जैसे सड़क, बिजली, पानी की सम्पूर्ण सुविधाए उपलब्ध है पर हम गरीब परिवारों को भू अधिकार आवासीय पट्टा आज दिनाक तक नहीं मिला है, पंचायत में भी जाकर हमने मांग की लेकिन पंचायत द्वारा हमें बताया गया कि आवासीय पट्टे के लिए वर्ष 2018 से राजस्व विभाग, तहसीलदार महोदय, एसडीएम महोदय, एवम जिलाधिश महोदय के पास फाइल प्रचलित है, 2018 से आज दिनाक तक फाईल का कोई निराकरण नहीं हुआ, जिसके कारण हम गरीब ग्रामीण परिवारों को काफ़ी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है जिसके कारण शासन की कई लाभकारी योजनाओं का लाभ हमें नहीं मिल रहा है और हम वंचित रह जाते हैं,
पंचायत क्षेत्र के आस पास कालोनियां कट चुकी है, हमें कभी भी झुग्गी बताकर हटाया जा सकता है,
अतः निवेदन है कि हम परिवारों को पट्टा जारी करने की कृपा करें!
आप के द्वारा भी दिनाँक 24/04/23 प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास गृह प्रवेश कार्यक्रम में हमें आश्वासन दिया गया था की एक माह और इन्तजार करों उसके बाद भी नहीं मिलता है तो आप समस्त गरीब परिवार आकर मेरे से मिलना मैं समस्या का हल करवाऊंगा और इसी उद्देश से 04 माह पश्चात आप से मिलने आए है आशा है हमारे साथ न्याय होगा!