आयुष्मान भवः अभियान का शुभारम्भ आज

उज्जैन । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.दीपक पिप्पल ने बताया कि भारत शासन के निर्देशानुसार विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं की शत-प्रतिशत व्याप्ति सुनिश्चित किये जाने के उद्देश्य की प्राप्ति हेतु आयुष्मान भवः अभियान को 17 सितम्बर से 31 दिसम्बर तक संचालित किया जा रहा है। भारत सरकार द्वारा आयुष्मान भवः अभियान का शुभारंभ राष्ट्रपति महोदय द्वारा 13 सितम्बर को दोपहर 12 बजे किया जायेगा एवं मध्य प्रदेश में आयुष्मान भवः अभियान शुभारंभ राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री द्वारा दोपहर एक बजे से किया जायेगा। जिला स्तर पर आयुष्मान भवः अभियान का शुभारंभ कार्यक्रम का प्रसारण वर्चुअल रूप से 13 सितम्बर बुधवार को दोपहर एक बजे से मातृ एवं शिशु चिकित्सालय चरक भवन में किया जायेगा। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जायेगा।