उज्जैन: के.डी. गेट, गणेश चौक सहित समस्त चौराहों के डिजाईन दो दिन में चौराहों पर प्रदर्शित करते हुए प्रभावित भवन स्वामियों को अवलोकन कराएं तथा उस अनुसार समस्त प्रकार का निर्माण सुनिश्चित करें।
यह निर्देश महापौर श्री मुकेश टटवाल ने दिये हैं। निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह के साथ के.डी. गेट से इमली तिराहा गौतम मार्ग चौडीकरण कार्य का निरीक्षण करते हुए महापौर ने निर्देशित किया कि प्रचलित चौड़ीकरण कार्य अन्तर्गत हमने चौराहों के सौन्दर्यीकरण की भी घोषणा की है। उसी के तारतम्य में चौराहों का निर्माण एवं सौन्दर्यीकरण किया जाएगा। इस क्रम में अनुमोदित डिजाईन के बोर्ड चौराहों पर प्रदर्शित करें ताकि क्षैत्रीय प्रभावित रहवासियों के समक्ष रोड़ मानचित्र की स्थिति स्पष्ट हो सके। आपने कहा कि इसी अनुसार भवन निर्माण की अनुमति दंे, इसके विपरीत नहीं।
जिन भवनों को तोड़ा गया है उनमें से कुछ भवनों पर पिलर और कांक्रीट का कुछ भाग बाहर की ओर लटका हुआ दिखाई दे रहा है, इसके गिरने से राहगीरों को तकलीफ हो सकती है। ऐसे समस्त भवनों पर से लटके हुए पिलर आदि तत्काल हटवाए जाएं।
कुछ भवन स्वामियों द्वारा तोड़े हुए भवन पुनः बनाते हुए ग्राउण्ड फ्लोर के उपरी भाग में फर्स्ट, सेकण्ड फ्लोर में रोड़ तरफ बहुत आगे की ओर गेलरी और फिर उसके ऊपर भवन निर्माण किया जा रहा हैं। यह स्थिति विद्युत पोल लगाए जाने में बाधा बनेगी। इसलिये इस प्रकार की गैलरी इत्यादि के निर्माण को तत्काल रोका जाए, जो निर्माण हो चुके हैं उन्हें हटवाया जाए।
महापौर ने निर्देशित किया कि जहां-जहां नाली निर्माण कार्य हो चुका है वहां नाली से लगे रोड़ के भाग में मुरम आदि अपेक्षित मटेरियल का भराव किया जाए ताकि रोड़ निर्माण तक रहवासियों को कठिनाई ना हो।
नाली निर्माण, रोड़ निर्माण, विद्युत और पेयजल लाईन इत्यादि के कार्यो को गति दी जाए। विभिन्न स्थानों पर अब भी कीचड़ और जल भराव जैसी स्थिति है इसे दूर किया जाए। पाईप लाईनों में लीकेज के कारण भी पानी बह रहा है, इस समस्या का भी समाधान किया जाए।
महापौर श्री मुकेश टटवाल ने समस्त सम्बंधित अधिकारियों और ठेकेदारों को सख्ती से निर्देशित किया कि जिन नागरिकों ने नगरहित में हमें सहयोग करते हुए अपने भवन तोड़े हैं हम उन्हें एक शानदार मार्ग और चौराहों की सौगात देने हेतु आतुर हैं, हम इस कार्य में अब और विलम्ब नहीं चाहते। अब प्रत्येक कार्य की गति बढ़ाएं और अविलम्ब कार्य पूर्ण कराएं।
निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने चौडीकरण कार्य की स्थिति के दृष्टिगत निर्देशित किया कि कार्य में लगे दलों में वृद्धि करें और चार-चार टीमें लगा कर कार्य को पूर्ण कराएं। टाटा प्रोजेक्ट के तहत हो रहे कार्य और रोड़ निर्माण कार्य के जिम्मेदार परस्पर सम्न्वय के साथ कार्य करें और यह सुनिश्चित करें कि समस्त कार्य एक साथ जारी रहेंगे, जिसकी जो भूमिका है उसका सावधानी पूर्वक निर्वहन करते कार्य पूर्ण कराएं।
महापौर की अपील
निरीक्षण के दौरान प्रभावित नागरिकों से भेंट कर महापौर श्री मुकेश टटवाल ने उनसे उनकी समस्याओं के बारे में चर्चा की और उन्हें तसल्ली देते हुए आश्वस्त किया कि किसी अच्छे ओर बड़े कार्य में जो समय अपेक्षित होता है उतना समय तो देना होता है, ताकि प्रत्येक कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ बेहतर ढंग से कराया जा सके। हमने विभिन्न समस्याओं का समाधान किया है, अब वर्तमान में जो छोटी मोटी समस्याएं सामने हैं उनका भी शीघ्र समाधान करेंगे।
मैं समस्त प्रभावित रहवासियों से अनुरोध करता है कि बस थोड़ी सी प्रतीक्षा और हम बहुत जल्द समस्त कार्य पूर्ण करा कर आपको एक आकर्षक और सर्वसुविधायुक्त मार्ग उपलब्ध कराएंगे।
निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण प्रभारी एवं एमआईसी सदस्य श्री शिवेन्द्र तिवारी, एमआईसी सदस्य श्री प्रकाश शर्मा, श्री रजत मेहता, श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी, झोन अध्यक्ष श्री विजय सिंह कुशवाह, श्री सुशील श्रीवास, पार्षद श्री गब्बर भाटी, श्री हेमंत गेहलोत, श्री गजेन्द्र हिरवे, श्रीमती सपना साखला, अपर आयुक्त श्री आशीष पाठक, अधिक्षण यंत्री श्री आर.आर. जारौलिया सहित निगम अधिकारी उपस्थित रहे।