उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री गुरुप्रसाद पाराशर, उप पुलिस अधीक्षक (अनुभाग घट्टिया) श्री संतोष कोल के मार्गदर्शन में थाना नरवर पुलिस टीम द्वारा फर्जी मार्कशीट बनवाकर डाक विभाग में नौकरी करने वाला व मार्कशीट बनवाकर देने वाला आरोपीयो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।
दिनांक 06.09.2023 को फरियादी श्री मानव मित्र संभागीय निरीक्षक डाकघर उज्जैन पूर्व एवं पश्चिम उप संभाग उज्जैन ने रिपोर्ट किया कि ग्राम कचनारिया स्थित डाकघर में एक व्यक्ति वर्ष 2022 से शाखा डाकपाल के पद पर नौकरी कर रहा है। उक्त व्यक्ति की कक्षा 10 वी की मार्कशीट का सत्यापन विभाग द्वारा किया गया तो मार्कशीट फर्जी पायी गयी है। यह व्यक्ति डाकपाल के पद पर रहते हुए दस माह का वेतन भी गलत तरीके से लाभ प्राप्त करने के लिये ले चुका है। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना नरवर पर अपराध क्रमांक 214/2023 धारा 420, 467, 468, 471 भादवि का पंजीबद्ध कर कड़ी मेहनत व सूझ-बूझ से आरोपी को गिरफ्तार किया गया व आरोपी को फर्जी मार्कशीट बनवाकर देने वाले आरोपी निवासी ग्राम मीरहाता जिला सिवान बिहार से गिरफ्तार किया है। आरोपीयो को माननीय न्यायालय पेश कर रिमाण्ड लिया जाकर कर अग्रिम विवेचना की जा रही है।
उक्त आरोपीयो को चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में बिहार राज्य से गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी नरवर श्री मुकेश इजारदार, सउनि दिनेश भाट, प्र. आर. 144 विरेन्द्र शर्मा, आर. 1456 तुलसीराम व साईबर सेल उज्जैन की सराहनीय भूमिका रही।