उज्जैन: इंडियन स्वच्छता लीग का शुभारंभ महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से हम उज्जैन को देश भर में नंबर वन पर लाना चाहते हैं। आपने शहर के आम नागरिकों से सकारात्मक भूमिका अदा करते हुए नगर हित में सहयोग की अपील की।
निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने इंडियन स्वच्छता लीग के अंतर्गत आयोजित हो रहे कार्यक्रमों पर प्रकाश डालते हुए इसे प्रभावशाली ढंग से आयोजित कर लीग अवार्ड प्राप्त करने का विश्वास जताया।
शुभारंभ कार्यक्रम को स्वच्छता विभाग के प्रभारी सदस्य श्री सत्यनारायण चौहान ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर एमआईसी सदस्य श्री प्रकाश शर्मा, श्री रजत मेहता, झोन अध्यक्ष श्री विजय सिंह कुशवाह, श्री पुरूषोत्तम मालवीय, श्री संग्राम सिंह भाटीया, पार्षद श्री पंकज चौधरी, श्रीमती नीलम कालरा, स्वच्छता ब्राण्ड एम्बेसेडर सुश्री अनुष्का राय, डॉ. जितेन्द्र रायकवार, सैव्या नागर, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, सहायक आयुक्त श्रीमती कीर्ति चौहान सहित निगम अधिकारी, कर्मचारी एवं नागरिकगण उपस्थित रहे।
स्वच्छता लीग के क्रम में दिनांक 16.09.2023 को विष्णु सागर पर श्रमदान कार्यक्रम प्रातः 07ः00 बजे आयोजित होगा।
शुभारंभ समारोह में गायक श्री ज्वलंत शर्मा द्वारा गीतों की प्रस्तुति देते हुए संचालन किया।