उज्जैन । शुक्रवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार पुरुषोत्तम तथा पुलिस अधीक्षक श्री सचिन शर्मा ने आगामी विधानसभा निर्वाचन-2023 के अन्तर्गत शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में स्ट्रांग रूम और मतगणना कक्षों का निरीक्षण किया। अधिकारियों द्वारा विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के स्ट्रांग रूम और मतगणना कक्षों का अवलोकन किया गया। इसके अतिरिक्त कंट्रोल रूम का जायजा भी लिया गया। अवलोकन के दौरान कलेक्टर ने कहा कि समस्त प्रकार की व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की जाये। मतदान दलों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। मतगणना के दौरान अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के पोलिंग एजेन्ट आपस में क्रॉस न हो, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये। इसी के अनुसार व्यवस्था की जाये। निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त श्री रोशन कुमार सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमएस कवचे एवं अन्य अधिकारीगण मौजू