देर रात महापौर ने प्रभावितो का हाल जाना, वितरित किये भोजन पैकेट

उज्जैन: महापौर श्री मुकेश टटवाल देर रात एकता नगर, शांति नगर और आस पास के क्षेत्रों में पहुंचे और अति वर्षा से प्रभावित नागरिकों से मिल कर उनकी स्थिति का जायज़ा लिया। महापौर ने घर घर जा कर भोजन पैकेट वितरित किए।
वैसे तो महापौर द्वारा शुक्रवार रात्रि से ही अतिवर्षा की स्थिति पर नज़र रखी जाकर निरन्तर निगम अधिकारियों से चर्चा की जा रही है, शनिवार रात प्रजापति धर्मशाला पहुंच कर महापौर ने प्रभावितो से चर्चा की एवं कहा कि आपको घबराने की आवश्यकता नही है, हम हरसम्भव व्यवस्था कर रहे है, निगम के अधिकारी और संसाधन आपकी समस्याओं के समाधान हेतु क्षेत्र में ही तैनात किए गए हैं, आपके आवास और भोजन की भी व्यवस्था की गई है।
महापौर श्री मुकेश टटवाल ने निर्देशित किया है कि निगम अमला अपनी पूरी ताकत और संसाधनों के साथ प्रभावित नागरिकों की सेवा में जुटे रहें। यह सुनिश्चित करे कि प्रभावितों की समस्त प्रकार की समस्याओं का समाधान हो सके।
महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा प्रजापति धर्मशाल पहुंचे जहाँ बाढ़ प्रभावितो को विस्थापित किया गया हैं। यहां महापौर द्वारा नागरिको से चर्चा की गई एवं नागरिको को भोजन पैकेट वितरित किये ।
महापौर ने निगम अधिकारियों को निर्देशितकिया की नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने और भोजन की व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराते हुए जल निकासी की कार्यवाही की जाए। ऐसे क्षैत्र जहां नागरिकों को किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित किया जाना है तो झोन अन्तर्गत आने वाले कम्यूनिटी हॉल, स्कूलों में व्यवस्थाएं सुनिश्चित करे।
शांति नगर, एकता नगर, सुदर्शन नगर, चाणक्यपुरी इत्यादि निचले क्षेत्रों में जल भराव की समस्या उत्पन्न होने पर निगम के अधिकारियों द्वारा प्रभावी रूप से राहत और बचाव की कारवाई की जा रही है जिसके क्रम में शांति नगर, एकता नगर जहां घरों में पानी भरा गया है वहां के रहवासियों को सुरक्षित स्थान पर विस्थापित किया गया है। प्रजापति धर्मशाला सहित अन्य सुरक्षित स्थानों पर विस्थापितों को सुरक्षित रखा जा रहा है जहां उनके लिए नगर निगम द्वारा समुचित व्यवस्थाएं की जा रही है।
महापौर के साथ एमआईसी सदस्य श्री शिवेन्द्र तिवारी, कैलाश प्रजापत, जोन अध्यक्ष श्री संग्राम सिंह भाटिया, श्री विजेंद्र कुशवाह, अपर आयुक्त श्री आदित्य नागर सहित निगम अधिकारी साथ रहे