महापौर ने किया क्षिप्रा का पूजन

उज्जैन: शुक्रवार से लगातार हो रही तेज बारिश से क्षिप्रा नदी का जल स्तर बढ़ गया। रविवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल के नेतृत्व में नगर सरकार द्वारा विधि विधान से माँ क्षिप्रा का दूग्धाभिषेक पूजन अर्चन करते हुए चुनरी अर्पित की गई एवं प्रार्थना की गई कि माँ क्षिप्रा अपना रौद्र रूप शांत करते हुए अपना मूल स्वरूप धारण करें।
इस दौरान एमआईसी सदस्य श्री शिवेंद्र तिवारी, श्री प्रकाश शर्मा, श्री सत्यनारायण चौहान, पार्षद श्री गब्बर भाटी, श्री अर्पित दुबे, अपर आयुक्त श्री आदित्य नागर, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।