पिछले चौबीस घंटे में उज्जैन जिले में औसत 78.4 मिमी बारिश हुई

उज्जैन । कलेक्टर कार्यालय भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले चौबीस घंटे में उज्जैन जिले में औसत 78.4 मिमी वर्षा दर्ज हुई है। इसमें उज्जैन तहसील में 67 मिमी, घट्टिया में 52.2, खाचरौद में 125, नागदा में 129.2, बड़नगर में 139, महिदपुर में 63, झारड़ा में 34, तराना में 46 और माकड़ोन तहसील में 50 मिमी वर्षा दर्ज हुई है। एक जून से लेकर आज दिनांक तक उज्जैन जिले में औसत 908.8 मिमी वर्षा दर्ज हो चुकी है।