तीर्थ यात्रा करने आए लोगों को स्वर्णिम भारत मंच ने देर रात में बांटे भोजन पैकेट

उज्जैन । तीर्थ यात्रा करने उज्जैन तो आ गए पर बारिश के कारण फंस गए ना रहने के लिए जगह मिल रही थी ना खाने को भोजन। महिला पुरुष बच्चों सहित 150 तीर्थ यात्री परेशान हो रहे थे। कई घंटों से परेशान सबसे मदद मांगी पर प्रशासन ने भी सुध नहीं ली। इस पर स्वर्णिम भारत मंच को सूचना मिलने पर यात्रियों के लिए मंच ने भोजन के पैकेट पहुंचाए। खाना मिलते ही तीर्थ यात्रियों ने जयश्री महाकाल का जयघोष किया। कुछ यात्री बोले हमें भरोसा था महाकाल की नगरी में कोई भूखा नहीं सोता।
स्वर्णिम भारत मंच के अध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव ने बताया बाढ़ आने से कई जिंदगी अस्त-व्यस्त हो गई किसी के घरों में पानी घुसा तो किसी के घर की लाइट चली गई तो कोई एक जगह फंस गया दूसरी जगह जा नहीं पाया जहां आटा दाल तो था पर पानी भरने के कारण खाना कैसे बनाए कुछ घर तो ऐसे थे जो रोजदारी कर पेट पालते है। ऐसे बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में फंसे कई लोगो की मदद स्वर्णिम भारत मंच के द्वारा की गई।
जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के आग्रह पर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में फंसे लोगों की मदद के लिए स्वर्णिम भारत मंच ने नगर पालिका निगम , संस्था युवा उज्जैन, सेवा भारती, श्री विनायक क्रिएटिव वेलफेयर सोसाइटी सहित कई संस्थाओं के कार्यकर्ताओं को भोजन पैकेट बनाकर दिए गए। इसके अलावा मंच के कार्यकर्ताओ ने आगर रोड़, इंदौर रोड, बड़नगर रोड तरफ की निचली बस्तियों में सहित कुल 2000 पैकेट का वितरण किया।
पैकेट वितरण में अभय नरवरिया, मनोज बैरागी, आशीष अष्ठाना, शुभम नरवरिया, राजू बैरागी, दीपक जाट, तरुण चौरसिया आदि का सहयोग रहा।