एसडीईआरएफ और होमगार्ड ने विषम परिस्थितियों में बचाव कार्य किया

उज्जैन । कमांडेंट होमगार्ड श्री संतोष कुमार जाट द्वारा जानकारी दी गई कि गत दिनों शहर के कई हिस्सों में हुई तेज बारिश से जलभराव की स्थिति निर्मित हुई। इससे शहर और ग्रामीण इलाकों में नागरिकों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। ऐसी स्थिति में होमगार्ड और एसडीईआरएफ के जवानों ने विभिन्न स्थानों से लोगों को सुरक्षित निकाला और बचाव कार्य किया। विगत 16 सितम्बर को डीआरसी महिदपुर के 24 लोगों को सुरक्षित निकाला।

विगत 16, 17 और 18 सितम्बर को शहर के एकता नगर, शान्ति नगर, सुदर्शन नगर और बालाजी परिसर के लगभग 600 रहवासियों को मोटरबोट के माध्यम से घरों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।

विगत 17 सितम्बर को बड़नगर में विभिन्न स्थानों से नागरिकों और मवेशियों को सुरक्षित निकालकर सूखे इलाकों में विस्थापित करवाया गया। विगत 17 सितम्बर को झालरिया मठ में फंसे 38 लोगों को डीआरसी रामघाट ने संयुक्त रेस्यूसे किया। इसी दिन चंबल के पाड़लिया क्षेत्र में गांव के बीचोंबीच फंसे 22 परिवारों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया गया। नागदा-खाचरौद के तीन व्यक्तियों को जलभराव की स्थिति निर्मित होने पर सुरक्षित निकाला गया। नागदा शहर के अन्य क्षेत्रों में भी रेस्यूसी का कार्य किया गया। उल्लेखनीय है कि एसडीईआरएफ और होमगार्ड की टीम द्वारा किये गये रेस्यूे कार्य की प्रशंसा कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम द्वारा भी की गई और जिला सैनानी श्री जाट ने सम्पूर्ण रेस्यू प टीम को पुरस्कृत किया।