‘‘मेयर स्ट्रीट’’ में मालवा के व्यंजनों का लुफ्त उठा सकेंगे: महापौर

उज्जैन: उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा हरी फाटक ब्रिज के नीचे मेघदूत वन पार्किंग का निर्माण किया गया है जहां मेयर स्ट्रीट भी बनाई जाएगी। 22 सितम्बर को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मेघदूत वन पार्किंग का शुभारंभ एवं मेयर स्ट्रीट का भूमि पूजन किया जाएगा। मेयर स्ट्रीट में मालवा के व्यंजनों का लुफ्त बाहर से आने वाले श्रृद्धालुओं के साथ ही आम नागरिक उठा सकेंगे। महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा बुधवार को उक्त स्थल का निरीक्षण कर यहां की व्यवस्थाएं देखी।
महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि महाकाल मंदिर और महाकाल लोक दर्शन के लिए देशभर से आने वाले श्रृद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मेघदूत वन पार्किंग के पास मेयर स्ट्रीट बनाई जाएगी जिसका भूमि पूजन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 22 सितम्बर को किया जाएगा। मेयर स्ट्रीट, पार्किंग निर्माण में बची राशि से बनाए जाने का निर्णय लिया गया है। यहां पर शानदार रेस्टोरेंट और 28 दुकानें होंगी इन दुकानों में मालवा के लजीज व्यंजन परोसे जाएंगे, 2.5 मीटर का पाथवे होगा जहां नागरिक टहल सकेंगे, बैठने के लिए बेंचेस और आकर्षक लाइटिंग की सुविधा भी रहेगी।
निरीक्षण के दौरान झोन अध्यक्ष श्री संग्राम सिंह भाटिया साथ रहे।