थाना खाचरोद पुलिस की कार्यवाही, 17 वर्षिय बालिका को थाना मंडफिया जिला चित्तौड़गढ़ राजस्थान से दस्तयाब किया

उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीतेश भार्गव तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमती पुष्पा प्रजापति व थाना प्रभारी खाचरोद श्री नरेंद्र सिंह परिहार के नेतृत्व में चौकी प्रभारी चापाखेड़ा श्री संतोष सिंह यादव एवम् टीम द्वारा नाबालिक बालिका को दस्तयाब करने में सफलता अर्जित की।
फरियादी द्वारा दिनांक 21.07.23 को थाना खाचरोद पर रिपोर्ट दर्ज किया कि दिनांक 20.07.23 को मेरी बच्ची कही बिना बताए चली गई है। मैने अपने घर वालो से बच्ची के बारे मे पूछताछ करने पर कोई जानकारी नही होना बताया व बच्ची की तलाश आसपास व रिश्तेदरो में की काफी तलाश करने पर भी मेरी बच्ची का कोई पता नही चला मुझे शंका है की कोई अज्ञात बदमाश बहला फूसलाकर भगाकर ले गया है उक्त रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 407/23 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दौराने विवेचना तकनिकी आधार पर भी काफी प्रयास किया गया । दिनांक 20.09.23 को मुखबिर की सूचना एवम साइबर सेल की मदद से सुबह सवारियां जी मन्दिर के बाहर थाना मंडफिया जिला चित्तौड़गढ़ राजस्थान से अपहर्ता उम्र 17 वर्ष को दस्तयाब कर बाद कार्यवाही के बच्ची को वन स्टॉप सेंटर भेजा गया व अपहर्ता के कथनों के आधार पर 366,376(2) के.एन भादवि 5l/6 पॉक्सो अधिनियम का इज़ाफा किया गया। ।
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी खाचरोद श्री नरेन्द्र सिंह परिहार, चौकी प्रभारी चापाखेड़ा श्री संतोष सिंह यादव,सायबर सैल प्रभारी श्री प्रतीक यादव, प्रआर 876 अशोक कटारा,आर 1265 अजय चौहान,आर 1596 दीनदयाल धनगर,आर 921 कृष्णा बैरागी, महिला आरक्षक वर्षा सिंह की सराहनीय भूमिका रही