उज्जैन: राजस्व विभाग प्रभारी सदस्य श्री रजत मेहता एवं एमआईसी प्रभारी सदस्य डॉ. योगेश्वरी राठौर द्वारा शनिवार को कार्तिक मेला 2023 आयोजन के सम्बंध में कार्तिक मेले के स्वरूप को लेकर एक आवश्यक बैठक विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ ली गई।
बैठक में मुख्य रूप से कार्तिक मेले में लगने वाली दुकानों एवं झुलों के आवंटन को लेकर चर्चा की जाकर निर्णय लिया गया कि महापौर श्री मुकेश टटवाल की मंशा अनुसार कार्तिक मेले की समस्त दुकानों तथा झुलों हेतु भूमि का आवंटन ऑन लाईन माध्यम से ही किया जाएगा। इसी के साथ ही बैठक में कार्तिक मेला क्षैत्र की प्रकाश व्यवस्था, जल व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, पार्किंग इत्यादि आवश्यक व्यवस्थाओं पर भी चर्चा की गई तथा मेले में झुलों को तीन-चार पृथक पृथक स्थानों पर लगाए जाने, दुकानों को अलग अलग भागों में विभाजित किये जाने तथा नम्बर 01 से निरंतर अंतिम दुकान तक नम्बरिंग किये जाने पर चर्चा की गई।