लगभग 2000 कमरों का होगा श्री महाकालेश्वर भक्त निवास,मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्री महाकालेश्वर मंदिर भक्त निवास परिसर का भूमि पूजन किया

उज्जैन । भगवान श्री महाकालेश्वर की पावन नगरी उज्जैन में श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा 550 करोड रूपये की लागत से बनने वाले श्री महाकालेश्वर मंदिर भक्त निवास परिसर का भूमि पूजन 22 सितम्बर 2023 को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा विधि-विधान से पंडितों के समूह द्वारा मंत्रोच्चार के साथ संपन्न करवाया गया।

श्री महाकालेश्वर भक्त निवास कुल 18.65 एकड़ जमीन पर 16 बहुमंजिला भवन पार्किंग सुविधाओं के साथ निर्मित किया जाएगा। इसमें लगभग 2000 कक्ष निर्मित किये जा रहे हैं। इसमें 24 मी.रोड, वॉकवे, पोडियम गार्डन का निर्माण होगा। यह जीरो वेस्ट परिसर के रूप में विकसित किया जाएगा।

इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा, सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री पारस जैन, महापौर श्री मुकेश टटवाल, उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री श्याम बंसल, निगम अध्यक्ष श्रीमति कलावती यादव, कलेक्टर श्री कुमार पुरूषोत्तम, अपर कलेक्टर एवं प्रशासक श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति श्री संदीप सोनी, मंदिर प्रबंध समिति सदस्य पुजारी श्री प्रदीप गुरू, श्री राजेन्द्र शर्मा गुरू, पुजारी श्री राम शर्मा, श्री सोनू गहलोत, श्री राजेन्द्र भारती, श्री विवेक जोशी, श्री ओम जैन, श्री अनिल जैन कालुहेड़ा, श्री जगदीश अग्रवाल, श्री विशाल राजोरिया, श्री सत्यनारायण खोईवाल, श्री संजय अग्रवाल, श्री जगदीश पांचाल एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

पावन नगरी उज्जैन आने वाले श्रद्धालुओं को सुगम व सुविधाजनक तीर्थ यात्रा व शांतिपूर्ण आध्यात्मिक अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से उनके लिए कम दरों पर विश्व-स्तरीय, सर्व-सुविधायुक्त, स्वच्छ और मनोरम आवास व्यवस्था की संकल्पना *“श्री महाकालेश्वर मंदिर भक्त निवास परिसर”* के रूप में की गई है।

550 करोड़ रुपये की लागत से 18.65 एकड़ भूमि में निर्मित होने जा रहे *श्री महाकालेश्वर मंदिर भक्त निवास परिसर* के स्थान का चयन महाकालेश्वर मंदिर से मात्र 10 मिनट की दूरी पर किया गया है। इस परिसर में लगभग 2000 आवास कक्षों का निर्माण किया जाएगा। प्रवेश द्वार पर एक प्रशासनिक भवन निर्मित होगा। जिसमें कार्यालय के अतिरिक्त भव्य स्वागत कक्ष, सुविधाजनक प्रतीक्षालय, आकर्षक बैठक कक्ष व बुकिंग काउंटर के साथ ही अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध होंगी,

*श्री महाकालेश्वर भक्त निवास परिसर के 16 ब्लॉक्स के निर्माण हेतु सी.एस.आर. फण्ड एवं दानदाताओं के माध्यम से किया जाना प्रस्तावित है।*
*जिसमें दानदाता 1 कमरे हेतु 10 लाख की राशि का दान या सम्पूर्ण ब्लॉक के निर्माण हेतु राशि दान कर सकते है ।*

कार्यालय में बुकिंग के अलावा भक्तगण एक विशेष online app के द्वारा अपनी सुविधा अनुसार आवास कक्ष की ऑनलाइन बुकिंग कर आवंटित पार्किंग में अपने वाहन खड़े कर सीधे आरक्षित कक्ष में प्रवेश कर सकेंगे ।

श्री महाकालेश्वर मंदिर भक्त निवास परिसर में 16 ब्लॉक्स निर्मित किए जाएंगे तथा इन भवनों के भू तल पर दुपहिया वाहनों के साथ ही 1000 कारों व 30 बसों की क्षमता की पृथक-पृथक पार्किंग का भी निर्माण किया जाएगा तथा इस परिसर को सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाओं के साथ ही ग्रीन बिल्डिंग मानकों के आधार पर हरियाली युक्त, नो व्हीकल जोन के साथ ही जीरो वेस्ट परिसर के रूप में विकसित किया जाएगा, आगंतुक श्रद्धालु अपने वाहन पार्किंग में खड़े करने के बाद इस हरित प्रदूषण मुक्त वातावरण का आनंद ले सकेंगे ।

प्रत्येक ब्लॉक में 120 कक्ष तथा 100 व्यक्तियों की बैठक क्षमता का डाइनिंग हॉल होगा साथ ही यहाँ वाणिज्यिक परिसर का निर्माण भी किया जा रहा है जिसमें 40 दुकानें व रेस्टॉरेंट्स होंगे। श्री महाकाल मंदिर भक्त निवास से श्री महाकालेश्वर मंदिर तक आवागमन के लिए यात्रियों को ई- शटल बस की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी , जिसे श्रद्धालु श्री महाकालेश्वर मंदिर भक्त निवास में निर्मित ई व्हीकल स्टेशन से प्राप्त कर सकेंगे।