भारतीय स्वच्छता लीग 2.0 अन्तर्गत अवंति वारियर्स ने किया नानाखेड़ा बस स्टेण्ड का रूपांतरण

उज्जैनः नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा कचरा मुक्त शहर की परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से शहरी एवं आवासन कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित भारतीय स्वच्छता लीग 2.0 में भागीदारी की जा रही है । जिसमे उज्जैन शहर की टीम ने महापौर श्री मुकेश टटवाल के नेतृत्व में अवंति वारियर्स के रूप में सहभागिता करते हुए नानाखेड़ा बस स्टैंड के रूपांतरित स्वरूप का अनावरण किया गया ।
अवंति वारियर्स द्वारा नानाखेड़ा बस स्टेण्ड पर यात्रियों के लिए मूलभूत सुविधाएं विकसित की गई, जिसमे वेस्ट मटेरियल को पुनः उपयोग करते हुए बैठक व्यवस्था हेतु बेंच, स्वच्छ पेयजल, महिलाओं के लिए समर्पित शी लाउंज एवं फ्रेशरूम का संचालन पुनः प्रारंभ करना, साफ एवं स्वच्छ शौचालय, मेकेनिकल पोछा मशीन से नियमित सफाई, संकेतक, 3 डस्टबिन स्थापित करना, बसों का व्यवस्थित आगमन एवं प्रस्थान, बस स्टैंड के आगमन एवं निर्गम द्वार सहित परिसर को अतिक्रमण मुक्त करना, परिसर में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, पंखे, चार्जिंग प्वाइंट आदि की स्थापना, टिकट काउंटर को व्यवस्थित किया जाना आदि प्रमुख है, इसके अतिरिक्त संपूर्ण बस स्टैंड परिसर की रंगाई पुताई कर विभिन्न प्रकार की चित्रकारी एवं स्वच्छता संदेश का लेखन किया गया है ।
भारतीय स्वच्छता लीग 2.0 अन्तर्गत नानाखेड़ा बस स्टेण्ड पर आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर महापौर श्रीमती मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह द्वारा उपस्थित नागरिकों एवं विद्यार्थियांे को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई । साथ ही कार्यक्रम में बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमे गति शर्मा (प्रथम), कुमकुम पारेगी (द्वितीय), दिव्या कुशवाह (तृतीय) को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया तथा प्रतियोगिता में भागीदारी करने वाले सभी छात्र छात्राओं को सहभागिता प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
इस अवसर पर उज्जैन शहर की स्वच्छता को लेकर नगर निगम द्वारा “युवा जुड़ाव हस्ताक्षर” अभियान का शुभारंभ किया गया है जिसमें महापौर,निगम अध्यक्ष,निगम आयुक्त एवं उपस्थित सभी के द्वारा हस्ताक्षर करते हुए इस अभियान में जुड़ते हुए अपनी सहभागिता की गई।
इस अवसर पर एमआईसी सदस्य श्री सत्यनारायण चौहान, श्री रजत मेहता, डॉ. योगेश्वरी राठौर, श्रीमती दुर्गाशक्ति सिंह चौधरी, श्री शिवेन्द्र तिवारी, श्री प्रकाश शर्मा, झोन अध्यक्ष श्री संग्राम सिंह भाटिया, श्री सुशील श्रीवास, पार्षद श्रीमती आशीमा सेंगर, श्रीमती निर्मला करण परमार, अपर आयुक्त श्री आशीष पाठक सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।