उज्जैन । डिस्ट्रिक कमांडेंट होमगार्ड/एसडीईआरएफ द्वारा जानकारी दी गई कि रविवार को प्रात: 8 बजे महाराष्ट्र से आये श्रद्धालु श्री धनेन्द्र राय और उनके पुत्र आयुष नदी में नहाते समय गहरे पानी में चले गये तथा डूबने लगे। यह देखकर रामघाट पर पेट्रोलिंग कर रहे एसडीईआरएफ जवान श्री महेश सोलंकी द्वारा साहस का परिचय देते हुए पानी में छलांग लगाकर दोनों पिता-पुत्र को सकुशल बाहर निकाला और उनके साहस के लिये जिला सैनानी द्वारा उन्हें पुरस्कृत किया गया। गौरतलब है कि वर्तमान में रामघाट पर तीन शिफ्टों में एसडीईआरएफ/होमगार्ड के जवानों को तैनात किया गया है, जिस कारण रामघाट पर डूब की घटनाओं में कमी आई है।