परंपरागत मार्ग से निकलेगा फूलडोल चल समारोह- महापौर

उज्जैन: डोल ग्यारस के अवसर पर निकलने वाला चल समारोह परंपरागत मार्ग से ही निकलेगा। महापौर श्री मुकेश टटवाल ने जनप्रतिनिधियों एवं निगम अधिकारियों के साथ रविवार को परंपरागत मार्ग का निरीक्षण करते हुए यहां की वस्तु स्थिति को देखा इमली तिराहा से गणेश चौक तक रोड निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है शेष बचे कार्यों को रविवार तक पूर्ण कर लिया जाएगा। निगम अधिकारियों को निर्देशित किया कि शीघ्र की शेष कार्य पूर्ण किए जाए।
सोमवार को झल झूलनी एकादशी पर बैरवा समाज द्वारा फूलडोल निकले जाते हैं जो की गणेश चौक से इमली तिराहा तक मार्ग से निकलते हैं, चौड़ीकरण के कारण सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है ताकि फूलडोल अपनी परंपरा के अनुसार परंपरागत मार्ग से ही निकले जा सके। निर्माण कार्य को तीव्र गति से किया गया ताकि डोल चल समारोह के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्थ ना हो।
महापौर श्री मुकेश टटवाल एवं नगर निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया था कि तीव्र गति से कार्य करते हुए रोड़ निर्माण का कार्य रविवार तक पूर्ण किया जा सके इसके क्रम में अधिकारियों द्वारा निर्देशों का पालन करते हुए रोड निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है शेष जो निर्माण कार्य रहे हैं वह भी शीघ्र पूर्ण कर लिए जाएंगे ताकि फूलडोल चल समारोह परंपरागत मार्ग से ही निकल जा सकें।
निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य श्री शिवेंद्र तिवारी, श्री सत्यनारायण चौहान, श्री रजत मेहता, श्री प्रकाश शर्मा, श्री जितेंद्र कुवाल, पार्षद श्री गजेंद्र हिरवे, अपर आयुक्त श्री आशीष पाठक, अधीक्षण यंत्री श्री आर.आर जारोलिया, श्री एन.के भास्कर, कार्यपालन यंत्री श्री अनिल जैन, झोनल अधिकारी श्री मनोज राजवानी, उपयंत्री श्री मोहित मिश्रा, श्री आदित्य शर्मा उपस्थित रहे।