मंत्री डॉ.यादव के मुख्य आतिथ्य में जलप्रदाय हेतु पाईप लाइन एवं नवीन पेयजल टंकी के निर्माण का भूमिपूजन सम्पन्न

उज्जैन । रविवार को प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में शहर के वार्ड-54 में 32 करोड़ 94 लाख रुपये की राशि से विभिन्न कॉलोनियों में अमृत 2.0 योजना के तहत जलप्रदाय हेतु पाईप लाइन एवं नवीन पेयजल टंकी का निर्माण का भूमिपूजन सम्पन्न किया गया। इस अवसर पर सांसद श्री अनिल फिरोजिया, महापौर श्री मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, जल कार्य समिति के प्रभारी श्री प्रकाश शर्मा, क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती सुगन बाबूलाल बघेला, झोन अध्यक्ष श्री संग्राम सिंह भाटी एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

मंत्री डॉ.यादव ने इस अवसर पर कहा कि स्थानीय निवासियों की मांग को ध्यान में रखते हुए शीघ्र ही अमृत अभियान के तहत नवीन पाईप लाइन यहां डाली जायेगी और पेयजल टंकी का निर्माण भी किया जायेगा। इससे वार्ड की लगभग 38 कॉलोनियों के नागरिकों को पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। टंकी निर्माण के पश्चात पेयजल सम्बन्धी समस्या समाप्त हो जायेगी। उज्जैन में निरन्तर विकास के कार्य किये जा रहे हैं।