पत्रकार स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा योजना में आवेदन करने की आज अन्तिम तिथि

उज्जैन । जनसम्पर्क संचालनालय मध्य प्रदेश द्वारा पत्रकार स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा योजना में ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 25 सितम्बर है। उल्लेखनीय है कि 65 वर्ष से अधिक उम्र के पत्रकारों और उनकी पत्नी/पति का पूर्ण बीमा प्रीमियम राज्य सरकार भरेगी। शेष पत्रकारों को गत वर्ष की ही तरह बीमा प्रीमियम देना होगा। बढ़े हुए प्रीमियम का भुगतान राज्य सरकार करेगी। शेष शर्तें यथावत रहेंगी।