अजाक्स उज्जैन संभाग का मालवांचल संभागीय द्वितीय अधिवेशन सम्मेलन संपन्न

उज्जैन, अजाक्स उज्जैन संभाग का मालवांचल संभागीय द्वितीय अधिवेशन सम्मेलन कालिदास अकादमी संकुल हाल कोठी रोड पर हजारों की संख्या में पधारे सातों जिलों के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ!

डा. आर.एल.परमार (जिला अध्यक्ष अजाक्स),श्री महेश विरोलिया (प्रदेश सचिवअजाक्सभोपाल ),इंजी.श्री जगन्नाथ बागड़ी (संभाग अध्यक्ष अजाक्स) ने बताया की
प्रमोशन में आरक्षण, बेकलांग पदों की भर्ती, अन्य महत्वपूर्ण सामाजिक कल्याण की लंबित समस्याओं पर विचार, पूना पेक्ट का विश्लेषण आदि विषयों पर मंथन किया गया, जिसमें सर्व श्री प्रहलाद जी टिपानिया, श्री जे. एन.कंसोटिया, श्री सी. एस. धुर्वे, श्री सुवचन राम, श्री इंजी. एस. एल. सूर्यवंशी, श्री गौतम पाटिल, श्री जी. एल. गुहाटिया, श्री महेश विरोलिया, श्री रमेशचंद्र चंगेसिया, श्रीमती निर्मला पाटिल, श्रीमती संगीता भारती, श्री रामकृष्ण वर्मा एवम उज्जैन संभाग के ज़िलाअध्यक्ष डॉ आर एल परमार उज्जैन, श्री प्रहलाद सूर्यवंशी मंदसौर, श्री कैलाश चंद्र सूर्यवंशी आगर, श्री बद्रीलाल गुहाटीया शाजापुर, श्री चंद्रशेखर लश्करी रतलाम, श्री आर. पी .मेघवाल नीमच, श्री रेवाराम हरियाले देवास एवं समस्त जिला तहसील ब्लाक अध्यक्ष एवं साथीगण द्वारा मंच से अपने अपने विचार व्यक्त कर मार्गदर्शन दिया गया!
कार्यक्रम पश्चात स्नेह भोज का आयोजन भी किया गया!