उज्जैन । कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने समयावधि-पत्रों की अनुभागवार समीक्षा कर सम्बन्धित अधिकारियों को लम्बित प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा में करना सुनिश्चित किया जाये। बैठक में निर्वाचन की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिये हैं कि जिन अधिकारी-कर्मचारियों की निर्वाचन के कार्य में ड्यूटी लगाई है, उनकी ड्यूटी बिना किसी ठोस प्रमाण के निरस्त नहीं की जायेगी। जिन अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया है वे अपने स्तर पर अपने सहायकों की ड्यूटी लगाई जाये। नोडल अधिकारियों का शीघ्र प्रशिक्षण दिया जायेगा। नोडल अधिकारी निर्वाचन के कार्य को गंभीरता से लिया जाये।
अतिवृष्टि से हुए नुकसान का सर्वे 3 दिन में पूरा करने के निर्देश
कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने विभागों की समीक्षा के दौरान जिन-जिन विभागों के द्वारा निर्माण कार्य कराये जाते हैं, वे प्राथमिकता से निर्माण कार्य पूर्ण करें और निर्माण कार्य होने वाले हैं, उनकी 5 अक्टूबर के पहले कार्यवाही पूर्ण कर ली जाये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो कार्य निर्माणाधीन हैं, वे आचार संहिता के दौरान उनके कार्य बन्द नहीं किये जायें। नये कार्य आचार संहिता के दौरान स्वीकृत नहीं होंगे। कलेक्टर ने सेवा सहकारी संस्था मर्यादित लेकोड़ा में जो आर्थिक अनियमितता हुई है, इसमें विभाग पूरी टीम को लगाकर जांच एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण की जाकर उन्हें अवगत कराया जाये। बैठक में कलेक्टर ने बाढ़ के कारण जो नुकसान हुआ था, उसके सर्वे कार्य की अनुभागवार समीक्षा कर सम्बन्धितों को निर्देश दिये कि सर्वे कार्य ईमानदारी से शीघ्र पूर्ण कर लिया जाये। सर्वे कार्य में गड़बड़ी करने वाले सेवकों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। जिन तहसीलों में बाढ़ के दौरान तत्परता के साथ राहत बचाव के कार्य किये हैं, वे सब बधाई के पात्र हैं। फीडबेक आम जनता में ठीक होना चाहिये। राशन समय पर वितरण किया जाना सुनिश्चित करें। बैठक में उज्ज्वला गैस की भी समीक्षा कर सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। कलेक्टर ने जनसुनवाई के लम्बित प्रकरणों की समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनसुनवाई के आवेदनों को ऑनलाइन किया जाये।
1 तारीख 1 घंटा राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान चलाया जाये
2 अक्टूबर गांधी जयन्ती के अवसर पर राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत जन-आन्दोलन के रूप में स्वच्छता के लिये जिलेभर में सफाई अभियान चलाया जायेगा। कलेक्टर ने समयावधि-पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान जिले की नगरीय निकायों एवं नगर पालिक निगम के अधिकारियों तथा जनपद पंचायत के सीईओ को निर्देश दिये कि रविवार 1 अक्टूबर को प्रात: 10 बजे से एक घंटे का स्वच्छता के लिये वार्ड, ग्राम पंचायत में श्रमदान कराया जाये। जिला पंचायत सीईओ श्री अजयदेव शर्मा ने इसी तरह समस्त विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने कार्यालयों में भी एक घंटे का स्वच्छता के लिये श्रमदान कराया जाये। अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि इस अवसर के फोटो सम्बन्धित विभाग के पोर्टल से स्वच्छता ही सेवा अन्तर्गत अपलोड किये जायें।
अतिवृष्टि में होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ की टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर अच्छा कार्य किया, कलेक्टर ने होमगार्ड विभाग को प्रशंसा-पत्र प्रदान कर एक लाख रु. का चेक भेंट किया
समयावधि-पत्रों की समीक्षा के दौरान गत सितम्बर माह में हुई अतिवृष्टि से जिले के कई स्थानों पर बाढ़ की स्थिति निर्मित होने पर आमजन को बाढ़ से बचाने हेतु जिला होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ की टीम द्वारा तुरन्त रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया था। जो बहुत ही अच्छा कार्य था। इस पर कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने होमगार्ड व एसडीईआरएफ की टीम को बचाव कार्य के लिये प्रशंसा-पत्र एवं प्रोत्साहन स्वरूप भारतीय रेडक्रॉस के माध्यम से एक लाख रुपये का चेक भेंट किया।
विगत दिनों जिले में कई हिस्सों में लगातार तेज वर्षा होने से जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई थी, जिससे शहर व ग्रामीण इलाकों में कई लोग जलभराव एवं बाढ़ की चपेट में आ गये थे। पूर्व से गठित होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ की टीम, क्यूआरटी, डीआरसी, ईओसी तथा डिवीजनल रिजर्व टीमों ने तत्परता दिखाते हुए आमजन एवं उनके मवेशियों को जलभराव वाले क्षेत्रों से दिन-रात एक करते हुए बाहर निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया था। साथ ही राहत सामग्री भी वितरित करवाई गई थी। इस दौरान किसी भी व्यक्ति की जान जोखिम में नहीं आई थी। प्रशंसा पत्र एवं एक लाख का चेक प्राप्त करने के अवसर पर कलेक्टर के साथ जिला सैनानी श्री संतोष कुमार जाट, प्लाटून कमांडर श्री दिलीप बमानिया, सुश्री हेमलता पाटीदार सहित टीम के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि उस दौरान सम्पूर्ण जिले के 20 स्थानों पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया था। इसमें लगभग 2700 लोगों का रेस्क्यू करने में टीम की अहम भूमिका रही थी।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री मृणाल मीना, जिला पंचायत सीईओ श्री अजयदेव शर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमएस कवचे, एडीएम श्री अनुकूल जैन, एसडीएम श्री कृतिका भीमावद, श्रीमती रंजना पाटीदार, श्री लक्ष्मीनारायण गर्ग तथा सम्बन्धित विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।