कलेक्टर द्वारा विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई

उज्जैन । मंगलवार को कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम द्वारा विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई। साथ ही समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि जनसुनवाई में आये ऐसे प्रकरण, जो बहुत समय से लम्बित हैं, उनका अविलम्ब निराकरण किया जाये। इन प्रकरणों की भी समीक्षा की जायेगी।

ग्राम रूदाहेड़ा तहसील घट्टिया निवासी सीताबाई ने आवेदन दिया कि उनकी पोती का लीवर खराब है तथा उसके दिल में छेद भी है। आवेदिका की आर्थिक स्थिति अत्यन्त कमजोर है, अत: पोती के इलाज के लिये उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की जाये। कलेक्टर ने इस पर तत्काल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। सीएमएचओ द्वारा राष्ट्रीय बाल स्वास्य्व कार्यक्रम की प्रभारी श्रीमती विनीशा सोलंकी को उक्त प्रकरण प्रेषित किया गया। इसके तहत शीघ्र ही सीताबाई की पोती का दिल के छेद का ऑपरेशन करवाया जायेगा।

कुशलपुरा निवासी रमेशचन्द्र शर्मा ने आवेदन दिया कि वे गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे हैं था मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। अत: उनका गरीबी रेखा का कार्ड बनवाया जाये। साथ ही उन्हें पात्रता पर्ची भी दिलवाई जाये। इस पर एसडीएम सिटी को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

इंदिरा नगर आगर रोड निवासी श्रीमती सरोजकुंवर डोडिया ने आवेदन दिया कि उनके पति का देहान्त सन 2021 में कोरोना के कारण हो गया था। उनके पति द्वारा परस्पर सहकारी बैंक मर्यादित से लोन लिया गया था। आवेदिका द्वारा लोन की कुछ राशि उपरोक्त संस्था में जमा करा दी गई है, परन्तु संस्था द्वारा उनसे लोन ली गई सम्पूर्ण राशि की मांग की जा रही है। साथ ही रिकवरी के नाम पर उन्हें धमकाया जा रहा है तथा मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। इस पर उपायुक्त सहकारिता को मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

उज्जैन निवासी सन्त बालकदास ने आवेदन दिया कि वे कमर के नीचे से पूर्ण रूप से दिव्यांग हैं तथा ई-रिक्शा चलाते हैं। भगवान महाकालेश्वर के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को वे प्रमुख मन्दिरों तक दर्शन के लिये ले जाते हैं। कुछ समय से उनके ई-रिक्शा को बड़ा गणेश मन्दिर तक जाने नहीं दिया जा रहा है। इस वजह से उन्हें बहुत परेशानी हो रही है। अत: उन्हें बड़ा गणेश मन्दिर तक ई-रिक्शा ले जाने की अनुमति दी जाये। इस पर सहायक प्रशासक महाकाल मन्दिर श्री मूलचंद जूनवाल को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

इसी प्रकार कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम, अपर कलेक्टर श्री मृणाल मीना, एडीएम श्री अनुकूल जैन एवं अन्य अधिकारियों द्वारा अन्य मामलों में जनसुनवाई की गई।