महिदपुर क्षेत्र में फ्लैग मार्च मय बलवा ड्रिल सामग्री के साथ किया गया

उज्जैन, शहर में शांति पूर्वक सौहर्द के वातावरण मे चुनाव आगामी त्यौहारों को सम्पन्न कराये जाने हेतु आज दिनांक 26.09.23 को पुलिस अधीक्षक श्री सचिन शर्मा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) श्री नितेश भार्गव, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री सुनील कुमार बरखड़े, अनुविभागिय अधिकारी पुलिस श्री बृजेश श्रीवास्तव, नगर पुलिस अधीक्षक नागदा श्री पिंटू बघेल, तहसीलदार श्री नवीनचंद कुम्बाकर, नायब तहसीलदार सुश्री संतुष्टि पाल, थाना प्रभारी राघवी, बिरलाग्राम, मय थाने के बल पुलिस लाइन के बल द्वारा महिदपुर क्षेत्र में फ्लैग मार्च मय बलवा ड्रिल सामग्री के साथ किया गया।
फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र से कई प्रकार की शिकायते प्राप्त होने व विधि व्यवस्था बनाए रखने व विधि व्यवस्थाओ को चुनौती देने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने व आगामी चुनावों को शांति पूर्वक संपन्न कराने हेतु, नागरिक अपने आपको सुरक्षित महसूस करें तथा आगामी सभी त्योहारों पर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखना है।